MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Pro Kabaddi: PKL-8 के Playoffs में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखने आज Gujarat Giants के खिलाफ मैट पर उतरेगी Puneri Paltan

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Pro Kabaddi League Season 8, Gujarat Giants vs Puneri Paltna:</strong> सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 118वें मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) का सामना गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) से होगा. जायंट्स 19 मुकाबलों में 8 मैच जीतकर अकं तालिका में छठे स्थान पर है, और टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. बचे हुए तीनों मुकाबलों में से दो जीतकर टीम प्लेऑफ्स में जगह बना सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">दूसरी ओर पुनेरी पलटन ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाया है और खुद को प्लेऑफ्स की रेस से बाहर नहीं होने दिया है. टीम के पास 18 मुकाबलों के बाद 52 अंक हैं और अभी 4 मैच बाकी हैं. पलटन इस मैच में जीत हासिल कर अपनी प्लेऑफ्स की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी. ये मुकाबला रात 9:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जीतने वाली टीम प्लेऑफ्स के दावेदार बनेगी</strong></p> <p style="text-align: justify;">तेलुगू टाइटंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने वाली पुनेरी पलटन के लिए सबसे अच्छी खबर ये हैं कि राहुल चौधरी (Rahul Chaudhary) पूरी तरह फिट हैं. असलम इनामदार (Aslam Inamdar) और मोहित गोयत (Mohit Goyat) ने शानदार प्रदर्शन किया है. डिफेंस में सोमबीर (Sombir) की टैकल का कोई जवाब नहीं, तो विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) भी फॉर्म में लौट चुके हैं. देखा जाए, तो इस मुकाबले में जीत की प्रबल दावेदार पलटन गुजरात की किस्मत पलटने मैच पर उतरेगी.</p> <p style="text-align: justify;">दूसरी ओर गुजरात जायंट्स दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन कर प्लेऑफ्स की दौड़ में खुद को शामिल किया है. हालांकि टीम अच्छी फॉर्म में हैं और टीम के दिग्गज परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal) फॉर्म में लौट चुके हैं. गिरिश एर्नाक (Girish Ernak) और कप्तान सुनील कुमार (Sunil Kumar) भी अच्छी डिफेंस कर रहे हैं, तो एचएस राकेश (HC Rakesh) के साथ अजय कुमार (Ajay Kumar) और परदीप कुमार (Pardeep Kumar) ने काफी प्रभावित किया है. दोनों टीमें अपनी अपनी जीत हासिल करना चाहेंगी. लेकिन हार दोनों टीमों के प्लेऑफ्स की राह को मुश्किल बना देगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहते हैं आंकड़े</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पुनेरी पलटन और गुजरात जायंट्स के बीच अभी तक सिर्फ 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें गुजरात जायंट्स को 6 मुकाबलों में जीत मिली है, तो पलटन ने तीन बार जायंट्स को हराया है. इस सीजन खेले गए दोनों के बीच पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को पुनेरी पलटन ने 33-26 से हराया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pro Kabaddi: ये तीन टीम प्रो कबड्डी सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचने की हैं सबसे बड़ी दावेदार, बुल्स और बंगाल की हालत खराब" href="https://ift.tt/lXKyxhz" target="">Pro Kabaddi: ये तीन टीम प्रो कबड्डी सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचने की हैं सबसे बड़ी दावेदार, बुल्स और बंगाल की हालत खराब</a></strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a title="Pro Kabaddi: प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Patna Pirates, अब तक के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर" href="https://ift.tt/jHaQ3wg" target="">Pro Kabaddi: प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Patna Pirates, अब तक के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/n63Zy9t