MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

PM Modi के परिवारवाद वाले बयान पर Akhilesh Yadav का तंज, बोले- परिवार वाला झोला उठाकर नहीं भागेगा

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Election Update:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यूपी चुनावों के लिए प्रचार के दौरान सहारनपुर में सपा (SP) पर जमकर निशाना साधा और घोर परिवारवादी कहा. इस पर सपा के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पीएम पर पलटवार किया और कहा कि जिन लोगों के परिवार होते हैं, वे उनकी तरह झोला उठाकर भागते नहीं हैं. इस वक्त दोनों पार्टियों के बीच तीखी जुबानी जंग चल रही है. नेता एक दूसरे पर सियासी हमला कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले पीएम मोदी?</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने सहारनपुर में लोगों को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि, "मैं इन दिनों देख रहा हूं कि कुछ घोर परिवारवादी लोग जनता से लगातार खोखले वायदे कर रहे हैं. इसलिए इन लोगों के बहकावे में नहीं आइएगा." मोदी ने कहा कि, "जब कोई बड़े बड़े वादे करता है तो समझ लीजिए कि वह खोखले होंगे. जब इन लोगों को जनता ने मौका दिया तो इन्होंने क्या किया वह आप लोग मत भूलिएगा. इन्होंने उत्तर प्रदेश को अंधेरे में रखा और अपने परिवार और जिले में रोशनी की. बिजली में भी इनकी परिवार वादी सोच रही."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">मैं इन दिनों देख रहा हूं कि कुछ घोर परिवारवादी लोग, जनता से लगातार खोखले वायदे कर रहे हैं।<br /><br />इसलिए, इन लोगों के बहकावे में नहीं आइएगा। <br /><br />- पीएम श्री <a href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi</a> <a href="https://t.co/THN17rRwbx">pic.twitter.com/THN17rRwbx</a></p> &mdash; BJP (@BJP4India) <a href="https://twitter.com/BJP4India/status/1491716538348752900?ref_src=twsrc%5Etfw">February 10, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अखिलेश यादव ने दिया यह जवाब</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Kwp0st6" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के बयान पर सपा के चीफ अखिलेश यादव ने पलटवार किया. अखिलेश ने कहा, "हमें परिवार होने पर गर्व है. परिवार वाला कोई व्यक्ति झोला लेकर नहीं भागेगा और परिवार को छोड़ेगा नहीं. लॉकडाउन के दौरान अगर पीएम का परिवार होता तो वे अपने घर पहुंचने के लिए मीलों पैदल चलने वाले मजदूरों का दर्द समझते." अखिलेश लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं और बीजेपी नेताओं के बयानों पर पलटवार कर रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="Rakesh Tikait on Ashish Mishra: 'कोई आम आदमी होता तो इतनी जल्दी जमानत मिलती क्या', आशीष मिश्रा को बेल मिलने पर बोले राकेश टिकैत" href="https://ift.tt/u32xf0O" target="">Rakesh Tikait on Ashish Mishra: 'कोई आम आदमी होता तो इतनी जल्दी जमानत मिलती क्या', आशीष मिश्रा को बेल मिलने पर बोले राकेश टिकैत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा की बेल पर जयंत चौधरी ने व्यवस्था पर उठाए सवाल, PM पर निशाना साधते हुए प्रियंका बोलीं- अब वो खुला घूमेगा" href="https://ift.tt/AC6UnX0" target="">Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा की बेल पर जयंत चौधरी ने व्यवस्था पर उठाए सवाल, PM पर निशाना साधते हुए प्रियंका बोलीं- अब वो खुला घूमेगा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/e9oIrSn