MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

PM Modi ने 216 फीट ऊंची Statue of Equality को देश को समर्पित किया, पंचधातु से बनी है ये प्रतिमा, जानिए इसके बारे में सबकुछ

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Narendra Modi Inaugurates Statue of Equality:</strong> प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/yCwfB3q" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (PM Narendra Modi) ने हैदराबाद के सीमावर्ती इलाका मुचिन्ताल में "स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी" को देश को समर्पित किया. 216 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी 11वीं सदी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की याद में बनाई गई है, जिन्होंने आस्था, जाति और पंथ सहित जीवन के सभी पहलुओं में समानता के विचार को बढ़ावा दिया.</p> <p>यह प्रतिमा 'पंचधातु' से बनी है, जिसमें सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का एक संयोजन है और यह दुनिया में बैठी अवस्था में सबसे ऊंची धातु की प्रतिमाओं में से एक है. यह दुनिया में बैठी अवस्था में सबसे ऊंची धातु की प्रतिमाओं में से एक है.</p> <p>यह 54-फीट ऊंचे आधार भवन पर स्थापित है, जिसका नाम 'भद्र वेदी' है. इसमें वैदिक डिजिटल पुस्तकालय और अनुसंधान केंद्र, प्राचीन भारतीय ग्रंथ, एक थिएटर, एक शैक्षिक दीर्घा हैं, जो संत रामानुजाचार्य के कई कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हैं. इस प्रतिमा की परिकल्पना श्री रामानुजाचार्य आश्रम के श्री चिन्ना जीयार स्वामी ने की. प्रधानमंत्री ने 108 दिव्य देशम (सजावटी रूप से नक्काशीदार मंदिर) के समान मनोरंजनों का भी दौरा किया, जो &lsquo;&lsquo;स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी&rsquo;&rsquo; के चारों ओर बने हुए हैं.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/S7JhsRy" /></p> <p>श्री रामानुजाचार्य ने राष्ट्रीयता, लिंग, नस्ल, जाति या पंथ की परवाह किए बिना हर इंसान की भावना के साथ लोगों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किया था. &lsquo;&lsquo;स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी&rsquo;&rsquo; का उद्घाटन, रामानुजाचार्य की वर्तमान में जारी 1000 वीं जयंती समारोह यानी 12 दिवसीय श्री रामानुज सहस्रब्दी समारोह का एक भाग है.</p> <p>इससे पहले प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/yCwfB3q" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a>&nbsp;आईसीआरआईएसएटी की 50वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज बसंत पंचमी का पावन पर्व है. आज हम ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं. आप सभी जिस क्षेत्र में हैं उसका आधार ज्ञान, विज्ञान, इनोवेशन, इंवेंशन ही है, इसलिए बसंत पंचमी के दिन इस आयोजन का एक विशेष महत्व हो जाएगा.</p> <p>पीएम मोदी ने कहा कि 50 साल एक बहुत बड़ा समय होता है और इस 50 साल की यात्रा में जब जब जिस जिस ने जो जो योगदान दिया है, वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं.&nbsp;</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/Gz0SHfd" /></p> <p><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a href="https://ift.tt/GmKzQEU Mumbai Blasts: मुंबई सीरियल ब्लास्ट में शामिल आतंकी अबु बक्र की UAE में हुई गिरफ्तारी, भारत लाने की तैयारी में जुटी सरकार</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a href="https://ift.tt/90tKMvT Weather: दिल्ली में बारिश के बाद छाया घना कोहरा, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HmIArRh