MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Name The Star: फोटो में बॉय कट लुक में दिख रही ये बच्ची अक्सर अपने फैशन के चलते होती है ट्रोल, पहचाना क्या?

tv series news

<p><strong>Guess The Celeb Name:</strong> फोटो में आप जिस टॉम बॉय लुक में दिख रही &nbsp;क्यूट और शांत स्वभाव की लड़की को देख रहे हैं, वो अब अपने फैशन स्टेटमेंट के चलते खूब सुर्खियां बटोरती है. ग्लैम में कैसे बोल्डनेस का तड़का लगाना है ये हसीना बखूबी जानती है. लेकिन अक्सर अपनी इन्हीं अदाओं के चलते एक्ट्रेस सोशल मीडिया (Social Media Trolling) पर ट्रोल होने लगती हैं.</p> <p>लेकिन आपने कभी सुना है क्या कि इच्छाधारी नागिन (Naagin) कभी किसी से डरी हो. नहीं ना... तो ये नागिन क्यों किसी से डरेगी. ये बच्ची एकता कपूर (Ekta Kapoor) की 9 नागिन में से एक है. अगर इतने हिंट्स के बावजूद भी आप इन्हें नहीं पहचान पाए हों तो, इस रिपोर्ट में पढ़िए इस ग्लैम क्वीन का नाम.</p> <p>फोटो में दिख रही ये हसीना कोई और नहीं बल्कि निया शर्मा (Nia Sharma) हैं. जी हां निया टीवी की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक हैं. जिन्हें अपने एक्टिंग टैलेंट के चलते हमेशा तारीफें मिली हैं, लेकिन अपने फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल (Nia Sharma Dressing Style) के चलते अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. सालों पहले एक हजारों में मेरी बहना है में मानवी के किरदार में नजर आईं निया को दर्शकों का खूब प्यार मिला. निया शर्मा उस शो में शरारती छोटी बहन के रोल में दिखी थीं. साथ ही निया टीवी की मशहूर नागिन भी बन चुकीं है. शो में नागिन बनी निया का नाम वृंदा था.</p> <p><img src="https://ift.tt/SkM9ZyweO" /></p> <p>सोशल मीडिया पर निया शर्मा के 7 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ऐसे में निया अपने फैंस के लिए हमेशा कुछ न कुछ अपडेट करती रहती हैं. वो हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट से तहलका मचा देती हैं साथ ही वो अपनी राय भी दर्शकों के सामने बेबाकी से रखती हैं.</p> <p><a title="Pushpa Song Choreographer: Srivalli हो या फिर O Antava, बॉलीवुड के इस मशहूर कोरियोग्राफर की थाप पर थिरके Allu Arjun, Samantha Prabhu और Rashmika Mandanna" href="https://ift.tt/Re2N0DFs1" target="">Pushpa Song Choreographer: Srivalli हो या फिर O Antava, बॉलीवुड के इस मशहूर कोरियोग्राफर की थाप पर थिरके Allu Arjun, Samantha Prabhu और Rashmika Mandanna</a></p> <p><a title="South Stars Fees: कोई 100 करोड़ तो कोई 150 करोड़, एक फिल्म के लिए इतनी फीस लेते हैं साउथ के ये सुपरस्टार्स" href="https://ift.tt/efSnRldX2" target="">South Stars Fees: कोई 100 करोड़ तो कोई 150 करोड़, एक फिल्म के लिए इतनी फीस लेते हैं साउथ के ये सुपरस्टार्स</a></p> TAG : television news,entertainment news,india television, television entertainment, entertainment, latest news,recent news,breaking news,news,tv series news SOURCE : https://ift.tt/WN9o3RTzd