MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

जब Kapil Sharma के प्रिंसिपल ने उनके मुंह पर मार दी थी एप्लिकेशन, इस तरह सस्पेंशन से बचे थे कॉमेडियन

tv series news

<p style="text-align: justify;"><strong>Kapil Sharma Netflix Show :</strong> कॉमेडी के किंग माने जाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज भले की शोहरत की बुलंदियों पर हों, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए कपिल ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ दोनों में काफी स्ट्रगल किया है. उस स्ट्रगल की एक छोटी सी कहानी कपिल ने हाल ही में अपने शो 'I &nbsp;Am Not Done yet' में बताई है. कपिल का शो 'आई एम नॉट डन येट' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ है जिसकी काफी चर्चा भी रही है. इस शो में कपिल ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जिंदगी के कुछ मज़ेदार और अनसुने किस्से सुनाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अब शो के बाद हाल ही में नेटफ्लिक्स ने कपिल का एक शो रिलीज़ किया जिसमें कॉमेडियन अपने फैंस से वीडियो कॉल के जरिए बात करते दिख रहे हैं. इन कॉल्स के बीच में कपिल की मुलाकात उनके कॉलेज की एक टीचर मलिक मैडम से भी हुई जिन्होंने कॉमेडियन के बारे में ढेर सारी बातें बताईं. इस बीतचीत में कपिल ने बताया कि कॉलेज के दिनों में उनकी टीचर ने उनका बहुत सपोर्ट किया है. यहां तक की कपिल को सस्पेंशन तक से बचाया है.<br /><a href="https://www.abplive.com/entertainment/kapil-sharma-reveals-after-20-years-when-he-drink-alcohol-of-her-madam-s-husband-says-i-was-drunk-that-day-2052145"><strong>ये भी पढ़ें : Kapil sharma ने 20 साल बाद किया खुलासा, 'टीचर के घर में शराब पीकर की थी प्ले की रिहर्सल'</strong></a><br />वो किस्सा सबके साथ शेयर करते हुए कपिल ने बताया, 'मैं हिंदू कॉलेज में पहले से पढ़ता था और अगले साल मलिक मैम वहां पढ़ाने आईं. पहले साल में थिएटर करने के चक्कर में मैं फेल हो गया था और अगले साल भी मेरी अटेंडेस कम थी, क्योंकि मैं थिएटर में ज्यादा बिज़ी रहता था तो क्लास अटेंड नहीं कर पाता था. तो मैं अपने प्रिंसिपल के पास एप्लिकेशन लेकर गया, उन्हें थिएटर में कोई इंट्रेस्ट नहीं था. मैं उनके पास एप्लिकेशन लेकर गया और मैंने उनसे कहा कि सर साल में मेरी बस 118 अटेंडेंस हैं क्योंकि मैं पूरे साल थिएटर करता रहा. उन्होंने मेरी एप्लिकेशन ली और मेरे मुंह पर मार दी और कहा कि अपने मम्मी पापा को बुलाकर लाओ. उन्हें नहीं पता था कि मैं फर्स्ट ईयर में फेल हो चुका हूं और फर्स्ट ईयर दोबार कर रहा हूं. सौभाग्य से उसी साल मलिक मैम आ गई थीं. फिर मैंने इन्हें अपने प्राइज़ दिखाए और बताया कि मैं थिएटर करता हूं. इसके बाद मलिक मैम ने ही मुझे सस्पेंशन से बचाया.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/Z8mAThD44eY" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> TAG : television news,entertainment news,india television, television entertainment, entertainment, latest news,recent news,breaking news,news,tv series news SOURCE : https://ift.tt/ALXx1Zln2