MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा को अपने नए शो के लिए कैसे मिला टैग लाइन, कॉमेडियन ने खुद बताई इसके पीछे की कहानी

tv series news

<p><strong>Kapil Sharma Idea For Tag Line</strong>: कपिल शर्मा का स्टैंडअप कॉमेडी शो कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन यट नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है. फैंस इस शो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस शो में कपिल शर्मा ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई घटनाओं का खुलासा किया. लेकिन क्या आपको पता है कपिल शर्मा को अपने इस शो के लिए टैगलाइन का आइडिया कहां से मिला है. इसके पीछे की कहानी काफी मजेदार है. खुद कपिल शर्मा ने इसके बारे में नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित फैन इवेंट में खुलासा किया है. कपिल शर्मा ने अपने इस शो में अपने पिता के लिए इंग्लिश में एक सॉन्ग डेडिकेट किया है. इस सॉन्ग के बारे में बात करते हुए कपिल ने बताया कि इसे म्यूजिक डायरेक्टर ऑर्को ने तैयार किया है.</p> <p>कपिल ने बताया कि उन्होंने ऑर्को से कहा कि एक सॉन्ग तैयार करना है, जिसे मैं अपने पिता को डेडिकेट करना चाहता हूं. कपिल ने कहा कि मैं क्या सोचता हूं अभी तो काम चल रहा है, अभी तो और बहुत करना है. तो ऑर्को ने कहा- यू थिंक यू आर नॉट डन यट. तो ये टाइटल ऑर्को की तरफ से मिला. कपिल शर्मा ने सोचा कि ये हमारा टाइटल हो सकता है. क्योंकि ये हमारे कंटेंट के साथ परफेक्ट बैठ रहा है. कपिल ने आगे कहा कि पूरा एपिसोड बना चुके थे, ये टैग लाइन -आई एम नॉट डन यट बस फाइनल नहीं था.&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/Z8mAThD44eY" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p>&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें :- <a title="Watch: कैटरीना-विक्की की शादी के डेढ़ महीने बाद आया Salman Khan का रिएक्शन, कह दी ऐसी बात" href="https://ift.tt/nYg8G6jeB" target="">Watch: कैटरीना-विक्की की शादी के डेढ़ महीने बाद आया Salman Khan का रिएक्शन, कह दी ऐसी बात</a></strong></p> <p>तो ऐसे मिला कपिल शर्मा को अपने शो के लिए टैगलाइन. आगे इसी दौरान कपिल ने ये भी बताया कि उन्होंने इंग्लिश सॉन्ग कैसे गाया. कपिल शर्मा के लिए ये इंग्लिश सॉन्ग ऑर्को ने तैयार किया और उसके लिए म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया. सॉन्ग में कपिल शर्मा का इमोशन देखने और सुनने को मिला. इसके अलावा कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा शो भी कॉफी पॉपुलर है. फैंस इस शो को काफी पसंद भी करते हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें :- <a title="Kareena Kapoor Saif Ali Khan Relation: Akshay Kumar को सबसे पहले लगी थी सैफ-करीना के अफेयर की भनक, एक्टर को दे डाली थी ये सलाह!" href="https://ift.tt/Q8LyO4Zmz" target="">Kareena Kapoor Saif Ali Khan Relation: Akshay Kumar को सबसे पहले लगी थी सैफ-करीना के अफेयर की भनक, एक्टर को दे डाली थी ये सलाह!</a></strong></p> TAG : television news,entertainment news,india television, television entertainment, entertainment, latest news,recent news,breaking news,news,tv series news SOURCE : https://ift.tt/WN9o3RTzd