Jammu Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया तवी रिवरफ्रंट विकास परियोजना का शिलान्यास, ये होंगे फायदे
<p><strong>Jammu and Kashmir:</strong> जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से जम्मू शहर में तवी नदी के किनारों (Tawi River Front) का विकास साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर किया जाएगा. जम्मू में हाल ही में शुरू की गई ऐसी परियोजनाओं को प्रदेश के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने अर्थव्यवस्था का इंजन बताया. जम्मू में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से शहर के बीचों बीच बहने वाली सूर्यपुत्री तवी के किनारों को साबरमती रिवरफ्रंट (Sabarmati River Front) की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इस परियोजना का शिलान्यास प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने किया.</p> <p><strong>तवी रिवरफ्रंट विकास परियोजना का शिलान्यास</strong></p> <p>हालांकि जम्मू में तवी नदी पर बांध बनाकर इसके विकास की शुरुआत साल 2009 में हुई थी लेकिन सरकारी नजरअंदाजगी के चलते इस परियोजना की शुरुआत नहीं हो सकी, जिसपर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने चुटकी भी ली. इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि बीते ढाई वर्षों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिसके कारण पुरानी संस्कृति के पुनर्निर्माण और नई अर्थव्यवस्था दोनों को नया जीवन मिला है.</p> <p><strong>तवी रिवरफ्रंट विकास परियोजना से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा</strong></p> <p>उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आगे कहा कि इन निर्णयों के चलते ग्रामीण और शहरी इलाकों में नागरिकों के विकास करने की मूल क्षमता में बदलाव हुआ है. जो जम्मू-कश्मीर के प्रति भारत के प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/TwAc2e1" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> की प्रतिबद्धता को दोहराता है. उन्होंने कहा इस जम्मू से अकेला ऐसा शहर है जहां आईआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आईआईएम और एआईआईएमएस भी है. इस मौके पर मनोज सिन्हा ने यह भी कहा कि जम्मू में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से योजनाओं की शुरुआत हो रही है जिससे यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. </p> <p>ये भी पढ़ें:</p> <p><strong><a title="UP Assembly Election 2022: Akhilesh Yadav पर Anurag Thakur का हमला, बोले- Azam Khan का बैकग्राउंड सब जानते हैं" href="https://ift.tt/5P4emZ2" target="">UP Assembly Election 2022: Akhilesh Yadav पर Anurag Thakur का हमला, बोले- Azam Khan का बैकग्राउंड सब जानते हैं</a></strong></p> <p><strong><a title="Punjab Election: सीएम चन्नी का कैप्टन पर पलटवार, कहा- पानी बिजली बिल माफ करना बर्बादी है तो ये मुझे मंजूर" href="https://ift.tt/bFLi51e" target="">Punjab Election: सीएम चन्नी का कैप्टन पर पलटवार, कहा- पानी बिजली बिल माफ करना बर्बादी है तो ये मुझे मंजूर</a></strong></p> <p> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CNOkE3B
comment 0 Comments
more_vert