<p><strong>David Warner on IPL:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में डेविड वॉर्नर (David Warner) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान थे. लेकिन पहले चरण में उनके खराब प्रदर्शन और टीम के लगातार मैच हारने के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था. IPL 2021 के दूसरे फेज में उन्हें टीम में जगह तक नहीं मिल पाई थी. इसके बाद SRH ने उन्हें इस बार रिटेन भी नहीं किया. इन सब बातों पर डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा तो जताते रहे हैं लेकिन असल मन की बात उन्होंने अब जाकर कही है.</p> <p>ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली के एक पोडकास्ट शो में उन्होंने कहा, 'जब मुझे IPL में कप्तानी से हटाया गया, तो मुझे ठेस पहुंची. मैंने सोचा कि मैं फिर से पुराने अंदाज में वापसी करूं. आप मेरे आंकड़े देख सकते हैं. मेरा मानना था कि मुझे इन सब पर टिप्पणी करने या कुछ और करने की जरूरत नहीं थी.'</p> <p>डेविड वॉर्नर ने IPL के 150 मैचों में 5449 रन बनाए हैं. उन्होंने IPL में 41.59 की औसत और 139.96 के दमदार स्ट्राइक से रन बनाए हैं. वह IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. IPL में वह 4 शतक जड़ चुके हैं. इस मामले में उनसे आगे केवल विराट कोहली (5 शतक) हैं. वॉर्नर ने IPL के पिछले सीजन में अपने फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि उन्हें IPL 2021 की तैयारी के लिए महज 7 दिन मिल पाए थे और भारतीय परिस्थितियों में लंबा टूर्नामेंट खेलने के लिए यह बहुत कम समय था.</p> <p>वॉर्नर ने कहा, 'जब आप भारत में टी-20 क्रिकेट खेलते हैं तो आपका शरीर तप जाता है. आपके पैर भारी हो जाते हैं. आपने पिछले सीजन में मैक्सवेल को देखा होगा. वह तीन ओवर के बाद पक जाते थे. अगर आप 60-70 दिनों में 14 मैच खेलते हैं और साथ में ट्रेनिंग भी करते हैं तो आप शारीरिक तौर पर पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाते. जब मैं IPL के लिए भारत पहुंचा तो मेरे पास महज 7 दिन थे. मैं 10 मिनट की सोना बाथ लेता, फिर ट्रेडमिल पर एक किलोमीटर रनिंग करता और फिर यह बार-बार रिपिट करता. भारतीय परिस्थिति में खेलने के लिए तैयारी करने का मेरे पास यही तरीका था और मैंने हर बार इसे बहुत अच्छे से किया.'</p> <p><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="IND vs WI ODI Series: सचिन के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ने के बेहद करीब हैं Rohit Sharma, अजहरुद्दीन को भी इस मामले में पछाड़ देंगे " href="
https://ift.tt/GWNRdBH" target="">IND vs WI ODI Series: सचिन के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ने के बेहद करीब हैं Rohit Sharma, अजहरुद्दीन को भी इस मामले में पछाड़ देंगे </a></strong></p> <p><strong><a title="U19 World Cup 2022: 6 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक, इस तरह 'बेबी एबी' ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड " href="
https://ift.tt/kQbcBE1" target="">U19 World Cup 2022: 6 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक, इस तरह 'बेबी एबी' ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/HmIArRh
comment 0 Comments
more_vert