MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND vs WI: विंडीज टीम में सब कुछ ठीक नहीं, कोच और कप्तान को हटाने की मांग जारी, बोर्ड अध्यक्ष ने दिया यह जवाब

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>India Tour of West Indies:</strong> वेस्टइंडीज की टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए भारत पहुंच चुकी है. 6 फरवरी से दोनों देशों के बीच पहला वनडे खेला जाएगा. इन सब के बीच वेस्टइंडीज टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. स्थानीय मीडिया में कप्तान पोलार्ड (Kieron Pollard) और ऑलराउंडर ओडीन स्मिथ (Odean Smith) के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं और इसे लेकर टीम के कोच और कप्तान दोनों को हटाने की मांग भी जारी है. अब इस पूरे मामले पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का बयान आया है.</p> <p style="text-align: justify;">क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट (Ricky Skerritt) ने कहा है, 'कुछ आलोचक चाहते हैं कि टीम के कोच फिल सिमंस और कप्तान कीरॉन पोलार्ड को हटा दिया जाए. लेकिन मेरे पास इस बदलाव के लिए कोई कारण नहीं है. अगर सिस्टम कहता है कि ये लोग सही नहीं है तो हम यह मसला हल करेंगे. लेकिन फिलहाल मुझे ऐसा नहीं लग रहा कि इन दोनों को जाना चाहिए.' &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs WI: पहले ही वनडे में बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1000 ODI खेलने वाली पहली टीम बनेगी भारत " href="https://ift.tt/VCiXevjY9" target="">IND vs WI: पहले ही वनडे में बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1000 ODI खेलने वाली पहली टीम बनेगी भारत </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है मामला?</strong><br />इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में ओडीन स्मिथ से महज एक ओवर में गेंदबाजी करवाई गई. इसके बाद दूसरे टी20 में उन्हें ओवर ही नहीं दिया गया. तीसरे टी20 में ओडीन स्मिथ को बाहर कर रोवमैन पॉवेल को टीम में जगह दी गई. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कप्तान कीरॉन पोलार्ड जानबूझकर ओडीन स्मिथ का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर रहे और दोनों खिलाड़ियों के बीच दरार पड़ चुकी है. इससे जुड़ा वॉइस नोट भी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होने लगा. इसी को लेकर कप्तान पोलार्ड और कोच फिल सिमंस को हटाने की मांग की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="The ICC Review: ICC के नए शो में Ricky Ponting ने खोले राज, पहले से जानते थे Virat Kohli के मन की बात " href="https://ift.tt/J2WOcNzBP" target="">The ICC Review: ICC के नए शो में Ricky Ponting ने खोले राज, पहले से जानते थे Virat Kohli के मन की बात </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>विंडीज बोर्ड प्रेसिडेंट ने इस पूरे मामले को बकवास बताया</strong><br />स्केरिट का कहना है, 'मैं इसे वेस्टइंडीज के कप्तान की विश्वसनीयता पर दुर्भावनापुर्ण हमले की तरह देखता हूं, जो उस टीम में दरार पैदा करने की कोशिश है, जिसने हाल ही में एक दिग्गज टीम के खिलाफ बेहद आकर्षक अंदाज में 3 टी-20 जीते हैं. ये जाने पहचाने लोग जो झूठ फैला रहे हैं, इनके द्वारा कप्तान को बदनाम करने के इस प्रयास को बर्दाश्त या प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए.'</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WN9o3RTzd