<p><strong>India won by 6 wickets against West indies Ahmedabad ODI:</strong> टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया. जबकि सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा ने उपयोगी पारियां खेलीं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल दिखाया.</p> <p>रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना 1000वां वनडे मैच खेलने उतरी भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज के दिए लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत की ओर से रोहित और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. इसके बाद ईशान 28 गेंदों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जबकि रोहित ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए.</p> <p>तीन नंबर पर बैटिंग करने आए पूर्व कप्तान विराट कोहली ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. वे 4 गेंदों में दो चौकों की मदद से 8 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत 11 रनों के निजी स्कोर पर आउठ हुए. अंत में सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा ने उपयोगी पारियां खेलीं. सूर्यकुमार ने 36 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 34 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 5 चौके जड़े. दीपाक ने 32 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 26 रन बनाए. इस तरह भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया.</p> <p>टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए शाई होप और ब्रेंडन किंग ओपनिंग करने आए. इस दौरान होप 8 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. वे मोहम्मद सिराज की गेंद का शिकार बने. जबकि किंग 13 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर कैच आउट हुए. डेरेने ब्रावो 34 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने इस पारी में 4 चौके भी लगाए. शरमार्ह ब्रूक्स 12 रन बनाकर आउट हुए. </p> <p>स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने दो अहम विकेट लिए. उन्होंने कप्तान कायरन पोलार्ड को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. जबकि पूरन 25 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. जेसन होल्डर ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 57 रन बनाए. जबकि फैबियन एलन ने 43 गेंदों में 29 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 2 चौके भी लगाए. इसके अलावा अल्जारी जोसफ ने 13 रन बनाए. इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवरों में 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.</p> <p>इस दौरान भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटके. जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/TwgXG4x vs WI: SuryaKumar Yadav ने Rishabh Pant को कर दिया रन आउट? Video देख सिर पकड़ लेंगे आप</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Kigs9BI
comment 0 Comments
more_vert