Gurugram Building Collapse: इमारत की छत गिरने से अभी भी खौफ का माहौल, लोगों ने बताई घटना की पूरी कहानी
<p style="text-align: justify;"><strong>Gurugram:</strong> गुरुग्राम सेक्टर 109 की सोसायटी में हुए हादसे के बाद D टावर को पूरी तरह खाली करवा लिया गया है. 18 माले के इस टावर में कई परिवार रहते थे जिनकी बीती रात सोसायटी के हॉल में कटी. इन लोगों से एबीपी न्यूज़ की टीम ने बात की जिसमें लोगों ने कहा कि उस वक्त ऐसा लगा था जैसे भूकंप आ गया हो.</p> <p style="text-align: justify;">सोसायटी में रहने वाले डॉक्टर ललित कपूर ने बताया कि, वो 11वें फ्लोर पर रहते हूैं. उस वक्त उन्होंने बहुत जोर से आवाज सुनी तो लगा जैसे भूकंप आ गया हो. उन्होंने कहा, मैं बालकनी से देखा तो धुंआ ही धुंआ दिखा. मुझे लगा कि कोई सिलेंडर ना फट गया हो लेकिन उसी वक्त सायरन बजने लगा. फिर पता चला कि छटे फ्लोर की छत गिरी जो पांचवें पर गिरी, चौथे पर गिरी, तीसरे पर गिरी और पहले पर आई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2 महीने से कर रहा था शिकायत- डॉ. ललित कपूर</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि, मैं कम से कम 20 बार पहले कंप्लेंट कर चुका हूं क्योंकि वहां पिछले काफी समय से लगातार हैमर मशीन चल रही थी. 2 महीने से शिकायत कर रहा था क्योंकि बहुत जोर से आवाज आती थी. मुझे एक क्लास लेनी पड़ती है तो मैं नहीं ले पा रहा था लेकिन ये बार बार बोलते थे कि एक-दो दिन का काम है. उन्होनें बताया, हर फ्लोर पर 4 फ्लैट हैं जिनका साइज डायमेंशन अलग-अलग है. जो फ्लैट गिरा है वो 3150 स्क्वायर फीट का है. उसके सामने एक छोटा फ्लैट है जो 2630 स्क्वायर फीट का है और उन दोनों के बीच में दो छोटे फ्लैट हैं. जब ये हादसा हुआ तो बिल्डर या उसके कोई टॉप मैनेजमेंट से यहां पर कोई नहीं आया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मेंटली अनस्टेबल हो गए हैं- निवासी</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, अश्वनी कुमार दत्ता जो वहां रहते हैं उन्होंने कहा कि, हम मुसीबत में है अभी कोई ऑप्शन नहीं है. हादसे के बाद वहां रहना बहुत मुश्किल है. जब तक एसडीआरएस की टीम सर्टिफाई नहीं करेगी तब तक वहां जाने में कॉन्फिडेंस नहीं है. एक महिला का कहना है कि, बहुत डरावना था. मतलब ऐसे लगा कि भूकंप आ गया है. हम तो जैसे थे वैसे ही बाहर आ गए. हम ग्राउंड फ्लोर पर थे. एकदम आवाज आई हमें लगा कि भूकंप आ गया हम तुरंत बाहर आ गए. उन्होंने कहा हम मेंटली अनस्टेबल हो गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p class="p13" style="text-align: justify;"><strong><span class="s25"><a title="UP: उन्नाव में युवती का शव बरामद, मृतका की मां ने पुलिस पर आरोपी से रिश्वत लेने का लगाया गंभीर आरोप" href="https://ift.tt/LJmhaDG" target="">UP: उन्नाव में युवती का शव बरामद, मृतका की मां ने पुलिस पर आरोपी से रिश्वत लेने का लगाया गंभीर आरोप</a></span></strong></p> <p class="p13" style="text-align: justify;"><strong><span class="s25"><a title="हिजाब मामले पर दखल से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- हाईकोर्ट को देखने दीजिए, हम सही वक्त पर सुनवाई करेंगे" href="https://ift.tt/A3Xt1nJ" target="">हिजाब मामले पर दखल से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- हाईकोर्ट को देखने दीजिए, हम सही वक्त पर सुनवाई करेंगे</a></span></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/e9oIrSn
comment 0 Comments
more_vert