Goa Election: बेरोजगारी और महिला सुरक्षा को लेकर BJP पर बरसी कांग्रेस, कहा- असफल रही सावंत सरकार
<p style="text-align: justify;"><strong>Goa</strong> <strong>Assembly Elections 2022:</strong> गोवा विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी और महिलाओं की सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बताते हुए कांग्रेस ने बीजेपी की प्रमोद सावंत सरकार पर करारा हमला किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गोवा चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी दिनेश गुंडू राव और अलका लंबा की मौजूदगी में बढ़ती बेरोजगारी और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामले के ऊपर एक बुकलेट रिलीज किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महिलाओं को सुरक्षा और रोजगार देने में सरकार फेल- कांग्रेस</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस मौके पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘’गोवा सरकार युवाओं को नौकरी देने में असफल रही है और राज्य में रोजगार युवाओं की संख्या पिछले 5 सालों में काफी बढ़ी है.’’ महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सुरजेवाला ने प्रमोद सावंत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/YCMuaeh" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी आड़े हाथों लिया. सुरजेवाला ने कहा, ‘’केंद्र सरकार भी निर्भया फंड के ₹6000 करोड़ में से करीब 2000 करोड़ रुपए का उपयोग कभी किया ही नहीं.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी को तो मदद नहीं कर रहीं ममता</strong><strong>?- </strong><strong>कांग्रेस</strong></p> <p style="text-align: justify;">रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गोवा में तृणमूल कांग्रेस के चुनावी अभियान के ऊपर कहा, ‘’ममता बनर्जी का सम्मान कांग्रेस पार्टी करती है, क्योंकि एक समय में वह भी कांग्रेस परिवार का हिस्सा थीं, लेकिन आज ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को सोचना चाहिए कि गोवा में उनका चुनावी अभियान कहीं जाने अनजाने में बीजेपी की तो मदद नहीं कर रहा?’’</p> <h4 style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/spcRBrI Elections के बीच मायावती की पार्टी के सांसद ने की PM की तारीफ, कहा- मोदी की कोई काट नहीं</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/kraLB1I Modi’s Make in India Initiative: 'चिंतन शिविर' आयोजित करेगा स्वास्थ्य मंत्रालय, रोजगार के अवसरों के लिए तैयार होगी रणनीति</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/guU65jQ
comment 0 Comments
more_vert