<p style="text-align: justify;"><strong>RBI Digital Currency:</strong> इस 1 फरवरी को आम बजट 2022-23 में वित्त मंत्री ने आधिकारिक तौर पर एलान कर दिया कि देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई अपनी डिजिटल करेंसी लाएगी. इसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के तौर पर जाना जाएगा. यहां पर आप इस करेंसी से जुड़े सभी तरह के सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब लॉन्च होगा आरबीआई का डिजिटल रुपया</strong><br />रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया वित्त वर्ष 22-23 की शुरुआत यानी 1 अप्रैल 2022 से इसको लॉन्च कर सकता है. अभी तक भारत जितने किसी बड़े देश ने अपनी आधिकारिक डिजिटल करेंसी लॉन्च नहीं की है तो भारत ऐसा करने वाला पहला बड़ा देश बन जाएगा. ये करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>CBDC की खास बातें</strong><br />सेंटल बैंक डिजिटल करेंसी यानी (CBDC) एक ऐसी लीगल टेंडर होगी जिसे हम देख या छू तो नहीं सकते लेकिन ये पूरी तरह से आधिकारिक और वैध होगी. ये आम करेंसी की तरह लेन-देन में यूज की जा सकेगी लेकिन इसे फिजिकल नहीं डिजिटल मोड में उपयोग किया जा सकेगा. देश में ट्रांजेक्शन के लिए ये डिजिटल करेंसी पूरी तरह मान्यता प्राप्त होगी और इसे डिजिटल वॉलेट में रखा जा सकेगा और वहीं से पेमेंट, बिल डिपॉजिट, ऑनलाइन शॉपिंग जैसी चीजें की जा सकेंगी. ये नोट की तरह जेब में तो नहीं आ पाएगा लेकिन नोट की जगह बदला जा सकेगा. उदाहरण के लिए आप भारतीय करेंसी नोट देकर CBDC एक्सचेंज कर सकेंगे या CBDC देकर नोट ले सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये अन्य वर्चुअल करेंसी से कैसे अलग होगी?</strong><br />भारतीय रिजर्व बैंक की CBDC एक लीगल टेंडर होगी जबकि अन्य वर्चुअल करेंसी या क्रिप्टोकरेंसी देश में लीगल टेंडर नहीं हैं लिहाजा वो जोखिम वाले ऐसेट हैं. आरबीआई का डिजिटल रुपया बिना जोखिम के देश के हरेक हिस्से में ट्रांजेक्शन, खरीदारी, बिल पेमेंट के लिए यूज किया जा सकेगा. ये बिटकॉइन, इथेरियम से अलग होंगी जिनके दाम निजी तौर पर संचालित या घटाए-बढ़ाए जाते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/yhpAodRql 2022: जानें इस बजट से क्यों खुश हैं रियल एस्टेट डेवलपर्स और बिल्डर्स, क्या ग्राहकों के लिए भी हैं उम्मीदें</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/XnALtEUOF IPO से पहले बनी दुनिया की 10वीं सबसे मूल्यवान इंश्योरेंस ब्रांड, जानिए कितने अरब डॉलर का वैल्यूएशन रखती है ये कंपनी</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Hx4fjYpO8
comment 0 Comments
more_vert