
<p style="text-align: justify;">सरकार देश में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) की कोशिश कर रही है. पूर्व सैनिकों के लिए पेंशन की सुविधाएं (Pension Facility) बड़ा कदम उठाया है. रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) इंडिया लिमिटेड (CSC E-Governance) के साथ एक समझौता किया है. आपको बता दें कि अब देशभर में चार लाख से ज्यादा सामान्य सेवा केंद्रों पर ऑनलाइन पेंशन की सुविधा (Defence Online Pension Facility) मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पूर्व सैनिकों को बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा और गांव और दूर के इलाकों में बैठे सैनिक ऑनलाइन पेंशन (Online Pension Facility) से जुड़े सभी जमा करवा पाएंगे. देश के रक्षा मंत्रालय ने पूर्व सैनिक की मदद के लिए स्पर्श नाम से एक ऑनलाइन पेंशन सुविधाओं (Pension Facility) के लिए एक स्पेशल मॉडल तैयार कर रही है. स्पर्श मॉडल (Sparsh Model) के तहत अब देश के सभी सामान्य सेवा केंद्रों पर सैनिकों को पेंशन से जुड़ी ऑनलाइन सुविधा मिल सकेगी. इससे सैनिकों को बेकार के भागदौड़ से राहत मिलेगी और वह अपने पेंशन संबंधी सभी काम ऑनलाइन कर कर सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस स्पर्श मॉडल के द्वारा पेंशनभोगियों को मिलेगी यह सुविधा</strong><br />आपको बता दें कि पूर्व सैनिकों को इस स्पर्श मॉडल की मदद से बहुत सी सुविधाओं का लाभ मिलेगा. अब सैनिक अपने घर के पास के किसी भी सामान्य सेवा केंद्रों में जाकर पेंशन संबंधी परेशानी जैसे मासिक पेंशन का जानकारी, अपने पेंशन प्रोफाइल को अपडेट (Pension Profile) करना, पेंशन संबंधी किसी शिकायत को दर्ज करना,अपने पेंशन डेटा को जमा करना आदि सभी काम आसानी से कर पाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">इससे उन्हें बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन सुविधा का लाभ मिलेगा.गौरतलब है कि देश में कुल 33 लाख रक्षा पेंशनर्स हैं.इस नई सुविधा के बारे में रक्षा मंत्रालय ने बयान दिया है कि इस पूरे प्रोसेस से दूर दराज के इलाकों में बैठे सैनिकों को भी सुविधा मिल सकेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/d75oRvS फाइनेंशियल सर्विसेज का RBI ने रद्द क्या रजिस्ट्रेशन, कंपनी पर लगे है यह गंभीर आरोप</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/W2JXxo9 Fraud के हो गए शिकार, तो इस नंबर पर करें कॉल, साइबर दोस्त ने दी जानकारी</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oAJnm9K
comment 0 Comments
more_vert