<p style="text-align: justify;"><strong>Covid Condition in Gujarat: </strong>भारत में तो कोरोना को आये हुए पूरे दो साल हो गए हैं पर गुजरात में यह महामारी अब तक 684 दिनों के भीतर फैली है. गुजरात में पहले दो मामले 18 मार्च, 2020 को आये थे जिसके बाद गुजरात में कोई इसके कहर से नहीं बच पाया. आइये आपको बताते हैं की गुजरात से कोरोना की अब तक क्या स्थिति रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुल केस</strong></p> <p style="text-align: justify;">गुजरात में भारत की बड़ी आबादी निवास करती है. गुजरात में अब तक कोरोना के कुल 11.6 लाख केस आये हैं और मौजूदा लहर में जनवरी से 30 जनवरी के बीच 3.22 लाख मामले दर्ज किए गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुल मौतें</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर मौतों की संख्या के बारे में बात करें तो इनकी संख्या 10,473 है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानिए- कितनी है ठीक होने वाले मरीजों की संख्या</strong></p> <p style="text-align: justify;">गुजरात में इतनी बड़ी आबादी के बीच बहुत बड़ी संख्या में लोग रिकवर भी हुए हैं. अब तक रिकवर होने वालों की संख्या 10.6 लाख है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इतने हैं कुल एक्टिव केस </strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर हम एक्टिव केस की बात करें तो गुजरात में इस वक़्त कोरोना के कुल 83,793 एक्टिव केस हैं. <br /><br /><strong>कुल वैक्सीनेशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">गुजरात में अब तक कुल 9.8 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन पूरा किया जा चुका है. जिसमें सभी आयु-वर्ग शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. पहला डोज </strong></p> <p style="text-align: justify;">गुजरात में 18 साल से ऊपर की उम्र वाले तबके को अब तक वैक्सीन की 4.85 करोड़ से ज्यादा पहली डोज लगायी जा चुकी है. वहीं 15-18 साल की उम्र वाले तबके को 27 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. दूसरा डोज </strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं अगर कोरोना की दूसरी खुराक के बारे में बात करें तो 4.53 करोड़ से ज्यादा डोज 18 साल से ऊपर की उम्र वाले तबके को दी जा चुकी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. बूस्टर डोज</strong> </p> <p style="text-align: justify;"> बूस्टर डोज की बात करें तो अब तक 13.75 लाख लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><span style="color: #e03e2d;"><strong><a style="color: #e03e2d;" title="Bitcoin News: क्या बिटकॉइन अगले वित्तीय संकट का कारण बन जाएगा? एक टॉप अफसर ने कही ये बात" href="
https://ift.tt/3zcGqaCQb" target="">Bitcoin News: क्या बिटकॉइन अगले वित्तीय संकट का कारण बन जाएगा? एक टॉप अफसर ने कही ये बात</a></strong></span></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><span style="color: #e03e2d;"><strong><a style="color: #e03e2d;" title="Ordnance Factory Launches: पीएम मोदी ने की 7 नई रक्षा कंपनियों की शुरुआत, फाइटर प्लेन से लेकर पिस्टल तक किया जाएगा तैयार" href="
https://ift.tt/oFsAr8bhx" target="">Ordnance Factory Launches: पीएम मोदी ने की 7 नई रक्षा कंपनियों की शुरुआत, फाइटर प्लेन से लेकर पिस्टल तक किया जाएगा तैयार</a></strong></span></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/WN9o3RTzd
comment 0 Comments
more_vert