MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Covid-19: नया ओमिक्रोन वेरिएंट ऑरिजिनल स्ट्रेन से भी अधिक तेजी से फैल रहा है, स्टडी रिपोर्ट में खुलासा

covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>Covid-19 Omicron Variant:</strong> कोरोना महामारी से दुनियाभर में दहशत का माहौल है. ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमण से खतरे का सामना दुनिया कई देश कर रहे हैं. इस बीच नए अध्ययन सामने आ रहे हैं जो इस बात के संकेत दे रहे हैं कि अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रोन वेरिएंट का नवीनतम रूप अपने पहले के ऑरिजिनल वेरिएंट से भी तेजी से फैल रहा है. और पहले के हल्के मामले भविष्य में संक्रमण के खिलाफ ज्यादा सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते हैं. शोध के निष्कर्षों ने इस उम्मीद पर संदेह जताया कि दुनिया भर में फैले ओमिक्रोन कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का अंत है. कोविड-19 को इन्फ्लूएंजा की तरह एनडेमिक (Endemic) मानने का आह्वान वैश्विक स्तर पर बढ़ रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नया ओमिक्रोन वेरिएंट ऑरिजिनल स्ट्रेन से अधिक संक्रामक</strong></p> <p style="text-align: justify;">दुनियाभर में कोरोना महामारी के प्रतिबंधों से लोग थक चुके हैं. टीके अधिक सुलभ हो गए हैं वही ओमिक्रोन संक्रमण से मौतें भी अपेक्षाकृत कम हो रही हैं. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (University of California), सैन फ्रांसिस्को के शोधकर्ताओं की एक रिपोर्ट के अनुसार ओमिक्रोन का मामूली रूप (Milder Form) उन लोगों छोड़ सकता है जो इससे उबरते हैं. अभी भी मौजूदा वायरस और भविष्य के वेरिएंट के प्रति संवेदनशील है. अध्ययन में पाया गया कि नेचुरल संक्रमण से सुरक्षा लगभग एक तिहाई थी जो बूस्टर शॉट के जरिए से प्राप्त हुई. शोधकर्ताओं ने कहा कि हमारे नतीजे बताते हैं कि ओमिक्रोन प्रेरित प्रतिरक्षा किसी दूसरे रोगजनक वेरिएंट से संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकती है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Covid-19 Vaccine: अमेरिका में मॉडर्ना के Spikevax Vaccine के पूर्ण इस्तेमाल की मंजूरी, टीकाकरण की रफ्तार में मिलेगी मदद" href="https://ift.tt/DG8u6tgbL" target="">Covid-19 Vaccine: अमेरिका में मॉडर्ना के Spikevax Vaccine के पूर्ण इस्तेमाल की मंजूरी, टीकाकरण की रफ्तार में मिलेगी मदद</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>BA.1 अभी भी दुनिया भर में सबसे प्रमुख प्रकार-WHO</strong></p> <p style="text-align: justify;">दूसरे अध्ययन में पाया गया कि <a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/ytI2KYqVv" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> (Omicron Variant) का दूसरी पीढ़ी का रूप मूल वेरिएंट की तुलना में और भी अधिक पारगम्य (Transmissible) प्रतीत होता है. BA.2 सब वेरिएंट से संक्रमित 39% लोगों के अपने घरों में दूसरों को संक्रमित करने की संभावना थी, जबकि मूल वेरिएंट वाले 29% फीसदी लोग थे. अध्ययन ने डेनमार्क में दिसंबर और जनवरी में 8,541 घरों से एकत्र किए गए आंकड़ों का विश्लेषण किया था जहां नया सब वेरिएंट प्रमुखता से उपस्थित था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पिछले महीने कहा था कि BA.1 अभी भी दुनिया भर में सबसे प्रमुख प्रकार है. हाल के रुझानों से पता चलता है कि BA.2 भारत, दक्षिण अफ्रीका, यूके और डेनमार्क सहित कुछ देशों में बढ़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ukraine Conflict: अमेरिका ने कहा- यूक्रेन संकट पर कूटनीतिक हल निकले तो बेहतर, अगर रूस ने हमला किया तो हम पूरी तरह से तैयार" href="https://ift.tt/oVxFXevwK" target="">Ukraine Conflict: अमेरिका ने कहा- यूक्रेन संकट पर कूटनीतिक हल निकले तो बेहतर, अगर रूस ने हमला किया तो हम पूरी तरह से तैयार</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/WN9o3RTzd