MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

दिल्ली के Commercial Cylinder की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती, अब देने होंगे 1907 रुपये, इन लोगों को होगा फायदा

india breaking news
<p><strong>Commercial Cylinder Price:</strong> राष्ट्रीय तेल मार्केटिंग कंपनियों (National Oil Marketing companies) ने 1 फरवरी से 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की है. सूत्रों ने ANI &nbsp;को बताया कि आज से दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) की कीमत 1907 रुपये होगी. बढ़ती महांगाई के बीच ये फैसला रेस्टोरेंट, भोजनालयों, चाय की दुकानों और अन्य लोगों को कुछ राहत प्रदान करेगा. दरअसल 19 किलो के सिलेंडरों के सबसे बड़े उपयोगकर्ता इसी वर्ग के होते हैं.&nbsp;</p> <p>पिछले महीने 1 जनवरी को, 19 किलो कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये कम की गई थी, जिससे दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1998.50 हो गई थी. हालांकि, 14.2 किलो, 5 किलो, 10 किलो कंपोजिट या 5 किलो कंपोजिट सिलेंडर वजन वाले अन्य घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और उनकी कीमतें समान हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong>&nbsp;<a title="Budget 2022: LIC IPO, लाखों नौकरियां और निजी निवेश को बढ़ावा - वित्त मंत्री के बजट भाषण की 10 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/94K6RCEad" target="">Budget 2022: LIC IPO, लाखों नौकरियां और निजी निवेश को बढ़ावा - वित्त मंत्री के बजट भाषण की 10 बड़ी बातें</a></strong></p> <p><strong><span class="s4"><a title="Budget 2022: LIC IPO, लाखों नौकरियां और निजी निवेश को बढ़ावा - वित्त मंत्री के बजट भाषण की 10 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/94K6RCEad" target="">Budget 2022: LIC IPO, लाखों नौकरियां और निजी निवेश को बढ़ावा - वित्त मंत्री के बजट भाषण की 10 बड़ी बातें</a></span></strong>&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WN9o3RTzd