<p style="text-align: justify;">वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक घंटा 30 मिनट के बजट भाषण के बाद पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="
https://ift.tt/gaiYdFjlO" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने इसकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, यह बजट लोगों के लिए नई उम्मीदें और अवसर लेकर आया है. यह अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा. आइए आपको पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातों से वाकिफ कराते हैं.</p> <ul> <li style="text-align: justify;">पीएम ने कहा कि बजट में अधिक बुनियादी ढांचे, निवेश, अधिक विकास और नौकरियों को लेकर काफी कुछ है. ग्रीन जॉब्स का एक नया प्रावधान भी है. साथ ही इससे युवाओं का भविष्य भी उज्ज्वल होगा. </li> <li style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा, देश में पहली बार 'पर्वत माला' योजना हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर जैसे क्षेत्रों के लिए शुरू की जा रही है. यह पहाड़ियों में यातायात और कनेक्टिविटी की आधुनिक प्रणाली की सुविधा देगा. इससे सीमावर्ती गांवों को मजबूती मिलेगी. </li> <li style="text-align: justify;">पीएम ने आगे कहा, मां गंगा की सफाई के अलावा किसानों के कल्याण के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के किनारे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. इससे गंगा को कैमिकल फ्री बनाने में मदद मिलेगी.</li> <li style="text-align: justify;">सरकार के बजट पर पीएम ने कहा, 2.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की एमएसपी सीधे (किसानों को) ट्रांसफर की जाएगी. किसानों की आय दोगुनी होगी. बजट में MSMEs के लिए क्रेडिट गारंटी और कई नई योजनाओं की घोषणा की गई है. </li> <li style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा, "इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है, गरीब का कल्याण. हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, उसके पास शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर है."</li> <li style="text-align: justify;">पीएम ने बताया कि इस बजट में क्रेडिट गारंटी में रिकॉर्ड वृद्धि के साथ ही कई अन्य योजनाओं का ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा, "डिफेंस के कैपिटल बजट का 68 परसेंट डोमेस्टिक इंडस्ट्री को रिजर्व करने का भी बड़ा लाभ, भारत के MSME सेक्टर को मिलेगा." उन्होंने इस दौरान वित्त मंत्री को बधाई देते हुए कहा, "मैं वित्त मंत्री निर्मला जी और उनकी पूरी टीम को इस People Friendly और Progressive बजट के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं."</li> </ul> <p class="p3"><strong><span class="s5">ये</span> <span class="s5">भी</span> <span class="s5">पढ़ें</span><span class="s6">-</span></strong></p> <p class="p3"><strong><span class="s6"><a title="Budget: मध्यम वर्ग को नहीं मिली राहत, डिजिटल करेंसी से पोस्ट ऑफिस में ATM तक, जानें वित्त मंत्री के भाषण की बड़ी बातें" href="
https://ift.tt/lRj9qC6LQ" target="">Budget: मध्यम वर्ग को नहीं मिली राहत, डिजिटल करेंसी से पोस्ट ऑफिस में ATM तक, जानें वित्त मंत्री के भाषण की बड़ी बातें</a></span></strong></p> <p class="p3"><strong><span class="s6"><a title="Budget 2022: मोदी सरकार के 10वें बजट पर क्या बोले शेयर मार्केट के 'बिग बुल' Rakesh Jhunjhunwala" href="
https://ift.tt/LxwOkQ5CY" target="">Budget 2022: मोदी सरकार के 10वें बजट पर क्या बोले शेयर मार्केट के 'बिग बुल' Rakesh Jhunjhunwala</a></span></strong></p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/2riVmQXjWwc" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WN9o3RTzd
comment 0 Comments
more_vert