MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Budget 2022: पोस्ट ऑफिस को लेकर सरकार ने किया ये ऐलान, किसानों और सीनियर सिटीजन को मिलेगी राहत

india breaking news
<p><strong>Budget 2022:&nbsp;</strong>वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट पेश किया. सरकार ने बजट में पोस्ट ऑफिस को कोर बैंकिंग सिस्टम में लाने का फैसला किया है. निर्मला सीतारमण ने इसका ऐलान किया. उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस में एटीएम मशीन होंगे.&nbsp;निर्मला सीतारमण ने कहा कि साल 2022 में 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस को कोर बैंकिंग सिस्टम में लाया जाएगा. &nbsp;</p> <p>सरकार के इस ऐलान के बाद नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम के माध्यम से खातों तक पहुंच होगी. इसके अलावा डाकघर खातों और बैंक खातों के बीच पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए जा सकेंगे. निर्मला सीतारमण ने कहा, '2022 में 1.5 लाख डाकघरों में से 100% कोर बैंकिंग प्रणाली के अंतर्गत आएंगे, जिससे वित्तीय समावेशन और नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम के माध्यम से खातों तक पहुंच और पीओ खातों के बीच बैंक खातों में धन का ऑनलाइन हस्तांतरण भी उपलब्ध होगा.' सरकार के इस ऐलान से किसानों और सीनियर सिटीजन को राहत मिलेगी.&nbsp;</p> <p><strong>क्रिप्टोकरेंसी से आय पर लगेगा 30 फीसदी टैक्स</strong></p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">In 2022, 100% of 1.5 lakh post offices will come under core banking system, enabling financial inclusion and access to accounts through net banking, mobile banking, ATMs and also provide online transfer of funds between PO accounts to bank accounts. <a href="https://twitter.com/hashtag/AatmanirbharBharatKaBudget?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AatmanirbharBharatKaBudget</a> <a href="https://t.co/09sAMCoPK2">pic.twitter.com/09sAMCoPK2</a></p> &mdash; BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) <a href="https://twitter.com/BJP4MP/status/1488398498072776709?ref_src=twsrc%5Etfw">February 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>वित्त मंत्री ने कहा कि वर्चुअल डिजिटल ऐसेट से आमदनी पर 30 फीसदी का टैक्स लगेगा. इसका साफ मतलब है कि क्रिप्टोकरेंसी भी टैक्स के दायरे में आ जाएगी और क्रिप्टोकरेंसी से आय पर 30 फीसदी का टैक्स लगेगा. वहीं, आम आदमी को इस बजट में इनकम टैक्स के मोर्चे पर राहत नहीं मिली है. इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Budget 2022: बजट में मोदी सरकार का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, 60 लाख नई नौकरियां देने की घोषणा" href="https://ift.tt/xcE5SbouK" target="">Budget 2022: बजट में मोदी सरकार का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, 60 लाख नई नौकरियां देने की घोषणा</a></strong></p> <p><strong><a title="Budget 2022: 163 लाख किसानों से 1208 मीट्रिक टन गेहूं और धान खरीदा जाएगा, जानें बजट में किसानों को क्या मिला" href="https://ift.tt/xFVyPG9Ys" target="">Budget 2022: 163 लाख किसानों से 1208 मीट्रिक टन गेहूं और धान खरीदा जाएगा, जानें बजट में किसानों को क्या मिला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WN9o3RTzd