MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Budget 2022: बजट पर Rahul Gandhi की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Budget 2022: </strong>कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि वर्ष 2022-23 के लिए पेश आम बजट में वेतनभोगी वर्ग, मध्य वर्ग, गरीबों, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया, &lsquo;&lsquo;मोदी सरकार के बजट में कुछ नहीं है. मध्य वर्ग, वेतनभोगी वर्ग, गरीब और वंचित वर्ग, युवाओं, किसानों और एमएसएमई के लिए कुछ नहीं है.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस साल का बजट सिर्फ अमीरों का बजट है, इसमें गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है. पहले उन्होंने जो चीजें कही थीं, उसे दुबारा दोहराया है। उन्होंने कॉरपोरेट टैक्स घटाया, ये अमीरों का बजट है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">M0di G0vernment&rsquo;s Zer0 Sum Budget!<br /><br />Nothing for<br />- Salaried class<br />- Middle class<br />- The poor &amp; deprived <br />- Youth<br />- Farmers<br />- MSMEs</p> &mdash; Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1488424537574227979?ref_src=twsrc%5Etfw">February 1, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, &lsquo;&lsquo;भारत का वेतनभोगी वर्ग एवं मध्यम वर्ग महामारी, वेतन में चौतरफा कटौती और कमरतोड़ महंगाई के इस दौर में राहत की उम्मीद कर रहा था. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से अपने प्रत्यक्ष कर से संबंधित कदमों से इन वर्गों को बहुत निराश किया है.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आरोप लगाया कि यह वेतनभोगी वर्ग और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात है. सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि क्या सरकार ने &lsquo;क्रिप्टो करेंसी&rsquo; से होने वाली आय पर कर लगाकर &lsquo;क्रिप्टो करेंसी&rsquo; को बिना विधेयक लाए ही वैध करार दिया है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Budget: मध्यम वर्ग को नहीं मिली राहत, कॉरपोरेट जगत को छूट, डिजिटल करेंसी से पोस्ट ऑफिस में ATM तक, जानें वित्त मंत्री के भाषण की बड़ी बातें" href="https://ift.tt/lRj9qC6LQ" target="">Budget: मध्यम वर्ग को नहीं मिली राहत, कॉरपोरेट जगत को छूट, डिजिटल करेंसी से पोस्ट ऑफिस में ATM तक, जानें वित्त मंत्री के भाषण की बड़ी बातें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/2riVmQXjWwc" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WN9o3RTzd