MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Budget 2022: किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार से मांगा पिछले साल MSP पर खरीद का हिसाब, जानें बजट को लेकर abp न्यूज़ से क्या कहा?

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Rakesh Tikait on Union Budget 2022:</strong> केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2022-23 के लिए मोदी सरकार का बजट पेश किया. इसके बाद प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/gaiYdFjlO" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने भी बजट को लेकर अपने संबोधन में कहा कि, ये बजट किसानों और गरीबों के लिए खास है. अब किसान नेता राकेश टिकैत ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में इसका जवाब दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एमएसपी की गारंटी के बाद ही किसान को फायदा - टिकैत</strong><br />बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि, बजट में सरकार ने बताया है कि वो इतने की खरीद करेंगे. लेकिन सरकार को ये भी बताना चाहिए कि इससे पहले साल कितने की खरीदारी की गई. टिकैत ने कहा कि, इसका फायदा तभी होगा जब एमएसपी गारंटी कानून देश में आ जाएगा. क्योंकि सस्ते में किसानों की फसलों की खरीद होती है और व्यापारी इसे एमएसपी पर बेचता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">राकेश टिकैत ने कहा कि, सरकार लगातार डिजिटल इंडिया की बात करती है. लेकिन हमारा पैसा इसके जरिए क्यों नहीं आ सकता. किसान को सीधा एमएसपी के तहत खरीद के बाद पैसा बैंक में डिजिटली ट्रांसफर कर दिया जाए. गन्ने का भुगतान वक्त पर करवा दो. अगर सरकार ऐसा कर दे तो हम भी सरकार का धन्यवाद कर देंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - Defence Budget: रक्षा बजट 10 फीसदी बढ़कर हुआ 5.25 लाख करोड़, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 11,981 करोड़ आवंटित" href="https://ift.tt/qPswjN476" target="">ये भी पढ़ें - Defence Budget: रक्षा बजट 10 फीसदी बढ़कर हुआ 5.25 लाख करोड़, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 11,981 करोड़ आवंटित</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>'मोटे अनाज की खरीद पर गारंटी भी दे सरकार'</strong><br />सरकार ने इस साल को मोटा अनाज वर्ष घोषित करने का ऐलान भी किया है. इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि, ये अच्छी बात है कि मोटा अनाज खरीदा जाएगा तो बीमारियां कम होंगी. लेकिन उसकी खरीद की गारंटी तो देनी होगी. जो 23 फसलें हैं उस पर खरीद की गारंटी दे दीजिए. मध्य प्रदेश में किसान ज्वार लेकर सड़कों पर रहा. एक महीने तक खरीद नहीं हुई.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि सरकार ने ऐलान किया है कि किसानों को उनकी एमएसपी सीधे खाते में ट्रांसफर की जाएगी. साथ ही बताया है कि एमएसपी पर 2.37 लाख करोड़ खर्च किए जाएंगे. फसलों की देखभाल के लिए किसान ड्रोनों का इस्तेमाल किया जाएगा. ड्रोन का इस्तेमाल कीटनाशक के छिड़काव के लिए भी होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - Budget Sasta Mehnga: बजट पेश होने के बाद कपड़े-जूते समेत सस्ते हो गए ये सभी सामान, जानें किन चीजों के बढ़े रेट्स" href="https://ift.tt/u9tSNE2Hx" target="">ये भी पढ़ें - Budget Sasta Mehnga: बजट पेश होने के बाद कपड़े-जूते समेत सस्ते हो गए ये सभी सामान, जानें किन चीजों के बढ़े रेट्स</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WN9o3RTzd