Budget 2022 Highlights: एजुकेशन को लेकर बजट में क्या है खास, शिक्षा क्षेत्र के लिये वित्त मंत्री ने की यह घोषणाएं
<p style="text-align: justify;"><strong>Education Budget 2022:</strong> केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 2022-23 का आम बजट पेश कर रही हैं. कोरोना काल में दूसरी बार और लगातार चौथी बार निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश कर रही हैं. ऐसे में पूरे देश के स्टुडेंट्स और आम नागरिकों की निगाहें इस तरफ हैं कि उनके लिये आखिर इस बार के बजट में उनके लिये क्या खास है. </p> <p style="text-align: justify;">वित्त मंत्री ने इस बार के बजट में शिक्षा के क्षेत्र के बारे में जिक्र करते हुये कहा कि कोविड महामारी के कारण स्कूल बंद होने की वजह से हमारे बच्चों खासकर उन बच्चों को जो इस देश के ग्रामीण और पिछड़े वर्ग से आते हैं को कोविड के दौरान काफी समस्या हुई है. बच्चों ने अपनी स्कूली शिक्षा के दो साल घर में ही बिता दिये हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'वन क्लास, वन टीवी चैनल' योजना का किया गया विस्तार</strong></p> <p style="text-align: justify;">हम सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की समस्या और उनकी आवश्यकताओं को समझते हैं. इसीलिये हमने पीएम ई-विद्या के तहत पहले से संचालित 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' प्रोग्राम को और विस्तार देने का विचार किया है. हम अब इसे बढ़ाकर 200 टीवी चैनल कर रहे हैं ताकि हमारे देश के विद्यार्थी अपनी सप्लीमेंट्री शिक्षा भी हासिल कर सकें.</p> <p style="text-align: justify;">इन चैनलों में हमने स्थानीय भाषा में शिक्षा देने का खासा ध्यान रखा है. हमारे इस निर्णय से सभी राज्यों को अपने राज्य की स्थानीय भाषा में छात्रों को शिक्षा देने में अभूतपूर्व मदद मिलेगी. वित्त मंत्री ने कहा हम शिक्षकों को भी बेहतर डिजिटल टूल उपलब्ध करायेंगे. जिससे वह छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ाई करा सकें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिये महत्वपूर्ण बातें</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>विश्व स्तरीय डिजिटल यूनिवर्सिटी बनायेंगे. </li> <li>शिक्षा के विस्तार के लिये स्कूलों की हर क्लास में लगाया जायेगा टीवी</li> <li>युवा शक्ति को स्किल इंडिया मिशन के जरिए स्किल्ड वर्कर बनाने पर सरकारी योजनाओं के तहत काम किया जाएगा.</li> <li>आजीविका के साधन बढ़ाए जाने के लिये सरकारी प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाने की भी बात की गई है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Budget 2022 LIVE: वर्चुअल डिजिटल ऐसेट से आमदनी पर 30 फीसदी का टैक्स लगेगा, क्रिप्टोकरेंसी भी आई दायरे में" href="https://ift.tt/lRj9qC6LQ" target="">Budget 2022 LIVE: वर्चुअल डिजिटल ऐसेट से आमदनी पर 30 फीसदी का टैक्स लगेगा, क्रिप्टोकरेंसी भी आई दायरे में</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Budget 2022: LIC IPO, लाखों नौकरियां और निजी निवेश को बढ़ावा, टैक्स में किसे मिलेगी छूट? - वित्त मंत्री के बजट भाषण की बड़ी बातें" href="abplive.com/business/budget/budget-2022-lic-ipo-60-lakh-jobs-health-farmers-and-other-big-points-of-fm-nirmala-sitharaman-budget-speech-2051846" target="">Budget 2022: LIC IPO, लाखों नौकरियां और निजी निवेश को बढ़ावा, टैक्स में किसे मिलेगी छूट? - वित्त मंत्री के बजट भाषण की बड़ी बातें</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WN9o3RTzd
comment 0 Comments
more_vert