Budget 2022 Highlights: पेमेंट में देरी को कम करने के लिए शुरू किया जाएगा ऑनलाइन बिल सिस्टम
<p>Budget 2022 Highlights: मोदी सरकार आज अपना 10वां और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश कर रही है. वित्त मंत्री फिलहाल सदन में बजट स्पीच पढ़ रही हैं. नई दिल्ली के संसद भवन में उन्होंने आज सुबह 11 बजे टैबलेट पर डिजिटल बजट पढ़ते हुए अपने भाषण का आगाज किया. सीतारमण बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंची थीं. वहां उन्होंमे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. बजट में युवाओं से लेकर महिलाओं और हर वर्ग के लोंगों के लिए कुछ ना कुछ होने का वादा किया गया है. बजट में कहा गया कि युवाओं को 16 लाख नौकरियां दिया जाएगा. वहीं इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी. </p> <p>सीतारमण ने कहा कि भुगतान में देरी को कम करने के लिए एक ऑनलाइन बिल प्रणाली शुरू की जाएगी जिसका उपयोग सभी केंद्रीय मंत्रालय करेंगे. इससे बिल लेने वाले के साथ साथ देने वालों को भी आसानी होगी. </p> <p> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">To reduce the delay in payment, an online bill system to be launched which will be used by all Central ministries: FM Nirmala Sitharaman <a href="https://twitter.com/hashtag/Budget2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Budget2022</a> <a href="https://t.co/13zjjbKBoJ">pic.twitter.com/13zjjbKBoJ</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1488396574078402560?ref_src=twsrc%5Etfw">February 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>सीतारमण ने साल 2019 में अपना पहला बजट पेश किया था. </strong></p> <p>बता दें कि सीतारमण ने साल 2019 में अपना पहला बजट पेश किया था. वहीं इस बजट को पेश करते हुए उन्होंने इस बजट में विकास को प्रोत्साहन दिया गया है. साथ ही इस बजट में सरकार के इरादे को भी दर्शाया गया है. इस बार के बजट में कहा गया कि अगले तीन साल में 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी. वहीं आने वाे तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे. रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा.”</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/Xft4VCuEb Market Before Budget: बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर खुला</a></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/YEUy1Dupe 2022: बजट में मोदी सरकार का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, 60 लाख नई नौकरियां देने की घोषणा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WN9o3RTzd
comment 0 Comments
more_vert