MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

हर महीने लाखों की कमाई करने के लिए शुरू करें ये बिजनेस, सरकार से भी मिलेगा सब्सिडी का लाभ

business news

<p style="text-align: justify;">साल 2020 में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से लाखों लोगों को रोजगार उनसे छीन गए. हालांकि अब कोरोना महामारी का असर अब कम होने लगा है लेकिन, अभी भी कई लोगों के पास नौकरी नहीं हैं. खेती किसानी करने वाले लोगों पर भी लॉकडाउन (Lockdown) का बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. ऐसे में अगर आप कम लागत में नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको आपको आज एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जिससे शुरू करने में आपको सरकार द्वारा भी मदद मिलती है.</p> <p style="text-align: justify;">यह बिजनेस है मधुमक्खी पालन का. जिन लोगों के पास गांव में खेत और जमीन है उनके लिए यह बिजनेस बहुत लाभकारी है. इस बिजनेस की मदद से आप खेती करते हुए लाखों की कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू (Business Start) करने के लिए सरकार भी आपकी मदद करेगी. शहद के व्यापार (Honey Business) से आप हर साल लाखों की कमाई कर सकते हैं. आजकल भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी शहद की मांग (Honey Demand in Market) बहुत तेजी से बढ़ रही है. तो चलिए आप भी खेती के साथ इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. यह टिप्स हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शहद की मार्केट में बढ़ती मांग</strong><br />किसी भी बिजनेस को शुरू (Business Start) &nbsp;करने से पहले इस बात पर खास ध्यान देने की जरूरत है कि मार्केट में आप जिस चीज का बिजनेस कर रहे हैं उसका कितना डिमांड और सप्लाई है. आजकल भारत समेत पूरी दुनिया में शहद की बहुत ज्यादा (Demand of Honey) मांग है. यह न केवल खाने के लिए बल्कि दवाईयों के लिए भी इस्तेमाल होता है. इसके साथ ही शहद के अलावा हनी वैक्स का इस्तेमाल Cosmetic और कैंडल्स बनाने की इंडस्ट्री में भी बहुत ज्यादा किया जाता है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार से मिलती है मदद</strong><br />आपको बता दें कि आजकल सरकार मधुमक्खी पालन (Beekeeping Business) के लिए लोगों को कई तरह की आर्थिक मदद दे रही है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण सब्सिडी देगा. सरकार लोगों को प्लांट लगाने के लिए कई तरह लोन बेहद कम ब्याज दर पर देती है. इसके साथ ही राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (National Bee Board) और नाबार्ड (National Bank for Agriculture and Rural Development) देश में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है. इसके साथ ही आप प्रोसेसिंग प्लांट (Processing Plant) की मदद से भी इस बिजनेस में बढ़िया कमाई कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस बिजनेस से होगी लाखों की कमाई</strong><br />आपको बता दें कि इस बिजनेस में आप केवल शहद ही नहीं &nbsp;बल्कि शहद से बने कई तरह के प्रोडक्ट भी तैयार करके बेच सकते हैं. इसमें रॉयल जेली, बीजवैक्स (Beewax), प्रोपोलिस आदि प्रोडक्ट आसानी बनाकर बेच सकते हैं. इन सभी की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है. इसके जरिए आप सालाना 6 से 7 लाख तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/pm-kisan-scheme-status-check-you-will-not-be-able-to-check-status-with-mobile-number-know-about-new-procedure-2068771"><strong>मोबाइल नंबर के जरिए PM Kisan स्कीम स्टेटस को चेक नहीं कर पाएंगे आप, नियमों में किया गया बदलाव</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/dtLzqrE Insurance लेने के हैं कई फायदे, पॉलिसी खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल, होगी पैसों की बचत</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/W09gpD8