लखनऊ में गरजीं प्रियंका गांधी, बीजेपी पर बोला हमला, कहा- युवाओं और किसानों की नहीं, आतंकवाद-पाकिस्तान की बातें हो रहीं
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान बुधवार को होगा. आज प्रचार का शोर थमने से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट पर चुनावी सभा की. प्रियंका गांधी ने इस दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पिछले नौजवानों को रोजगार नहीं मिला, महंगाई बढ़ी है, किसानों के साथ न्याय नहीं हो रहा. </p> <p style="text-align: justify;">प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों, युवाओं पर बात नहीं होती है. पाकिस्तान और आतंकवादी पर बात हो रही है. धर्म की बातें हो रही हैं. कोई कहता है धर्म के आधार पर वोट दे दो. कोई कहता है कि जाति के आधार पर वोट दे दो. आतंकवादियों की बात करने से क्या पेट भरेगा. </p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जब चुनाव आ रहा है तो मुफ्त की घोषणाएं हो रही हैं. लेकिन जब चुनाव चला जाता है तो ना राशन मिलते हैं और ना पैसे. सरकार का काम लोगों को आत्मनिर्भर बनाना. सरकार बताए कि वो उसके लिए क्या कर रही है. सरकार युवाओं के भविष्य के लिए क्या कर रही है. भर्ती निकालने की बात करे सरकार. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">LIVE: Smt. <a href="https://twitter.com/priyankagandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@priyankagandhi</a> addresses a public meeting in Sarojini Nagar, Lucknow.<a href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B8_%E0%A4%86%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A5%87_%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#कांग्रेस_आपके_द्वार</a> <a href="https://ift.tt/aJxT4n8 href="https://ift.tt/o8OtFvg> — UP Congress (@INCUttarPradesh) <a href="https://twitter.com/INCUttarPradesh/status/1495721405341892610?ref_src=twsrc%5Etfw">February 21, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को वोटिंग होगी. बीजेपी ने इस बार यहां से स्वाति सिंह का टिकट काटकर राजेश्वर सिंह को दिया है. कांग्रेस से बबलू सिंह मैदान में हैं तो बसपा ने मुस्लिम और दलित वोट बैंक के सहारे जीत के लिए जलीस खान को टिकट दिया है. वहीं सपा की तरफ से प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा लड़ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">यूपी के 9 जिन जिलों में बुधवार को वोटिंग होगी वो पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा है. पीलीभीत, बरखेड़ा, बीसलपुर, पलिया, गोला गोकरनाथ, धौरहरा, लखीमपुर, मोहम्मदी, सीतापुर, लहरपुर, बिसवां, सेवटा, महमूदाबाद, मिश्रीख एस, शाहाबाद, हरदोई, बिलग्राम-मल्लनवा, संडीला, उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद एस,बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ वेस्ट, लखनऊ नॉर्थ, लखनऊ ईस्ट, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ छावनी, मोहनलालगंज प्रमुख सीटें हैं जहां पर बुधवार को मतगान होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="करहल में मुलायम के प्रचार से सियासत गरमाई, अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर किया पलटवार, कहा- बीजेपी को मुझे धन्यवाद..." href="https://ift.tt/Ozy0UoK" target="">करहल में मुलायम के प्रचार से सियासत गरमाई, अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर किया पलटवार, कहा- बीजेपी को मुझे धन्यवाद...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="WATCH: अमित शाह ने चश्मा उतारते हुए अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- वो भी एनक पहनते हैं लेकिन..." href="https://ift.tt/DNkoPsQ" target="">WATCH: अमित शाह ने चश्मा उतारते हुए अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- वो भी एनक पहनते हैं लेकिन...</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/NCu4DBA
comment 0 Comments
more_vert