<p>Bhabi Ji Ghar Par Hain Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं. जिनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्वा गौड़ (Rohitash Gaud), अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh) और दरोगा हप्पू सिंह बने योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) आदि मुख्य हैं. आज हम बात योगेश त्रिपाठी की करेंगे जो इस सीरियल में अपनी ज़बरदस्त टाइमिंग, कॉमेडी और डायलॉग के चलते घर-घर में फेमस हैं.</p> <p>हप्पू सिंह का पहनावा हो, उनके बालों का स्टाइल हो या उनका रिश्वत मांगने का अंदाज़ हो सबकुछ दर्शकों के बीच ख़ासा पॉपुलर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंस्पेक्टर हप्पू सिंह का किरदार इस टीवी सीरियल में बतौर एक्सपेरिमेंट जोड़ा गया था. यदि यह दर्शकों को पसंद आता तो ठीक वरना इस किरदार को हटा दिया जाता. </p> <p><br /><br /><img src="
https://ift.tt/BGogP2i" /><br /> <br />हालांकि, हप्पू सिंह का यह किरदार दर्शकों को इतना पसंद आया कि शो के मेकर्स ने इस किरदार को फुल टाइम सीरियल में शामिल कर लिया था. हप्पू सिंह बने योगेश त्रिपाठी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक सीरियल ‘हप्पू सिंह की उलटन पलटन’ ख़ास तौर पर उनके किरदार को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है. आपको बता दें कि योगेश के घर में सभी लोग टीचिंग प्रोफेशन से ताल्लुक रखते हैं खुद योगेश ने मैथमेटिक्स से बीएससी किया हुआ है.</p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/YnvoOyL" /></p> <p>मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो योगेश के घर वाले नहीं चाहते थे कि वे एक्टिंग के प्रोफेशन में आएं. हालांकि, घर वालों के विरोध के बावजूद योगेश ने एक्टिंग में करियर बनाने की ठानी और आज घर-घर में फेमस हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो योगेश आज ‘भाबी जी घर हैं’ के एक एपिसोड के लिए 35 हज़ार रुपए तक चार्ज करते हैं. योगेश के फेमस डायलॉग में… ‘अरे दादा’ शामिल है जो दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है.</p> <p><a title="Amrita Singh Affair: तीन अफेयर्स और एक शादी के बाद भी अकेली रह गईं अमृता सिंह, इस वजह से नहीं की दूसरी शादी!" href="
https://ift.tt/2CvRpbL" target="">Amrita Singh Affair: तीन अफेयर्स और एक शादी के बाद भी अकेली रह गईं अमृता सिंह, इस वजह से नहीं की दूसरी शादी!</a></p> <p><a title="Amrita Saif Divorce: जब तलाक के बाद Amrita Singh ने मांगी थी करोड़ों की एलिमनी, सैफ को कहना पड़ा था, ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’!" href="
https://ift.tt/k0ZmVpL" target="">Amrita Saif Divorce: जब तलाक के बाद Amrita Singh ने मांगी थी करोड़ों की एलिमनी, सैफ को कहना पड़ा था, ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/e9oIrSn
comment 0 Comments
more_vert