<p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus 32 Inch Smart TV On Amazon: </strong> 32 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदना है तो एमेजॉन पर OnePlus की टीवी की डील जरूर चेक करें. हाल में लॉन्च हुए इस टीवी में गूगल वॉइस अस्सिटेंट है और ये Alexa के साथ भी काम करता है. कीमत में ये बाकी टीवी से बेहद कम है और इस पर ऑफर सबसे ज्यादा है. 21,999 रुपये के इस टीवी को सभी डिस्काउंट मिलाकर सिर्फ 10,419 रुपये में खरीद सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/eKGCEsu Amazon All Deals And Offers</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="
https://ift.tt/zGynWmE" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus 80 cm (32 inches) Y Series HD Ready Smart Android LED TV 32 Y1S (Black) (2022 Model) </strong></p> <p style="text-align: justify;">इस टीवी की MRP 21,999 रुपये है लेकिन डील में पूरे 25% के डिस्काउंट के बाद 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं. 5,500 रुपये के फ्लैट ऑफर के बाद इस टीवी पर Axis Bank के कार्ड से पेमेंट करने पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. इन ऑफर के बाद इस टीवी पर 4,080 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है. ये सारे ऑफर मिलाकर टीवी को सिर्फ 10,419 रुपये में खरीद सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Buy OnePlus 80 cm (32 inches) Y Series HD Ready Smart Android LED TV 32 Y1S (Black) (2022 Model) " href="
https://amzn.to/3LQwsRq" target="_blank" rel="nofollow noopener">Buy OnePlus 80 cm (32 inches) Y Series HD Ready Smart Android LED TV 32 Y1S (Black) (2022 Model)</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/WpTgOLv" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus 32 inches</strong><strong> स्मार्ट टीवी के फीचर्स </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इस टीवी का Resolution HD Ready है और Refresh Rate 60 Hertz है. इस टीवी का डिस्प्ले Bezel-less Design वाला है.</li> <li>कनेक्टिविटी के लिये 2 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट और Dual-band Wi-Fi है.</li> <li>इसमें 20 Watts का साउंड आउटपुट है जिसमें Dolby Audio और Dolby Atmos Decoding टेक्नॉलोजी है.</li> <li>इसमें Smart TV वाले सभी फीचर हैं जिनमें Latest Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है. OnePlus Connect Ecosystem, गूगल अस्सिटेंट, Miracast है.</li> <li>इसमें Netflix, Youtube, Prime Video, Hotstar, SonyLiv, Hungama, JioCinema, Zee5, Eros Now, Oxygen Play जैसे टॉप एप आपको मिलेंगे.</li> <li>टीवी पर 1 साल की वारंटी है और एमेजॉन की ओर से इसका फ्री इंस्टॉलेशन किया जायेगा. प्रोडक्ट में डिफेक्ट होने या ना पसंद आने पर 10 दिन में रिप्लेसमेंट है.</li> <li><a title="Buy OnePlus 80 cm (32 inches) Y Series HD Ready Smart Android LED TV 32 Y1S (Black) (2022 Model) " href="
https://amzn.to/3LQwsRq" target="_blank" rel="nofollow noopener">Buy OnePlus 80 cm (32 inches) Y Series HD Ready Smart Android LED TV 32 Y1S (Black) (2022 Model)</a></li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: </strong><strong>ये पूरी जानकारी </strong><strong>Amazon </strong><strong>की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए </strong><strong>Amazon </strong><strong>पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी</strong><strong>, </strong><strong>कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/NCu4DBA
comment 0 Comments
more_vert