MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

ABP Opinion Poll LIVE: किस राज्य में किसकी होगी जीत-हार, किसकी बनेगी सरकार, कुछ ही देर में जानिए पूरा सियासी हाल

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>ABP News C-Voter Survey: </strong>पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में माहौल टक्कर का हो चला है. इस टाइट फाइट वाले वक्त में हर किसी के जुबान पर एक सवाल है कि इन राज्यों कौन सरकार बनाने वाला है. लोग ये जानना चाहते हैं कि जनता पांच राज्यों में अपना मत किसे देगी. सभी राजनीतिक दल जनता को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.&nbsp; ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल कर सरकार बनाने की ख्वाहिश सभी पार्टियों की है. वोटरों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एबीपी न्यूज सी वोटर ने जानी लोगों की राय</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसी क्रम में जनता के मन में उठ रहे सवालों के जवाब को जानने के लिए एबीपी न्यूज सी वोटर ने लोगों की राय जानी, साथ ही सियासी हवा को परखने की कोशिश भी इस सर्वे के जरिए की गई है. जनता ने इन सवालों का खुलकर जवाब भी दिया और अपनी बेबाक राय भी रखी. एबीपी न्यूज और सी वोटर ने मिलकर लोगों से यह भी जानने की कोशिश की राज्य में सीएम का चेहरा किसे देखना चाहते हैं. इसके अलावा सर्वे में यह भी जानने की कोशिश की गई कि कितने प्रतिशत लोग किस पार्टी को वोट देना चाहते हैं. सर्वे का यह नतीजा जल्द ही एबीपी न्यूज अपने दर्शकों और पाठकों के बीच लाएगा. तबतक आप पल-पल के अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.</p> <div data-id="Ey6pm4zmEj6F"> <div class="orp-player-wrapper orp-aspectRateFixed orp-player-ipm orp-player-ipm-hidden orp-force-hide-player" style="text-align: justify;"><strong>[नोट: abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस फाइनल ओपिनियन पोल में 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 11 जनवरी से 6 फरवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस 5 फीसदी है.]</strong></div> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qgPhslp