
<p style="text-align: justify;"><strong>How Xiaomi Service+ App will Work</strong><strong>: </strong>अगर आप Xiaomi का मोबाइल या इसके दूसरे प्रोडक्ट को यूज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, Xiaomi India ने यहां के यूजर्स को बेहतर सर्विस और सपोर्ट देने के मकसद से Xiaomi Service+ ऐप को लॉन्च किया है. इस ऐप (App) के जरिए न सिर्फ आप अपने फोन को रिपेयर (Xiaomi Phone Repairing Services) करा सकेंगे, बल्कि आप लाइव चैट पर इसके अलग-अलग प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि इस ऐप पर आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या-क्या कर सकेंगे इस ऐप से</strong></p> <p style="text-align: justify;">कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Xiaomi Service+ ऐप एआई चैटबॉट्स के साथ लैस होगा. इसके अलावा यहां यूजर्स को लाइव एजेंट चैट (Live Agent Chat) की सुविधा भी मिलेगी. यूजर्स इस ऐप के जरिए फोन और अन्य डिवाइस की रिपेयरिंग (Device Repairing) के अलावा डिवाइसेज के इंस्टॉलेशन और डेमो की भी बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी ने बताया कि फिलहाल यह ऐप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर उपलब्ध रहेगा. कंपनी का दावा है कि इस ऐप पर यूजर्स को 24 घंटे कस्टमर सपोर्ट मिलेगा. इस ऐप पर आप Xiaomi के डिवाइसेज की वॉरंटी डिटेल्स चेक करने, आसपास मौजूद सर्विस सेंटर का पता करने और अपनी डिवाइसेज के लिए स्पेयर पार्ट्स की कीमतों का पता भी लगा सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें : <strong><a title="WhatsApp New Feature: अब बढ़ जाएगी ग्रुप एडमिन की पावर, जब चाहे डिलीट कर सकेगा ग्रुप से किसी का भी मैसेज" href="
https://ift.tt/3KTnLW0" target="">WhatsApp New Feature: अब बढ़ जाएगी ग्रुप एडमिन की पावर, जब चाहे डिलीट कर सकेगा ग्रुप से किसी का भी मैसेज</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन प्रोडक्ट से जुड़ी समस्या भी होगी दूर</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि यह ऐप सिर्फ फोन (Phone) के लिए ही नहीं होगा, बल्कि आप Xiaomi के दूसरे प्रोडक्ट से जुड़ी शिकायत या जानकारी भी यहां से ले सकेंगे. अगर आपके पास Mi Beard Trimmer, Mi TV, Mi AirPOP मास्क, USB केबल जैसे डिवाइस हैं, तो इनसे जुड़ी शिकायत भी आप इस ऐप पर कर सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें : <strong><a title="iPhone Hidden Feature : बड़े काम का है iPhone के कैमरे के पास मौजूद ब्लैक डॉट, इस काम में कर सकते हैं यूज" href="
https://ift.tt/3AH0WR0" target="">iPhone Hidden Feature : बड़े काम का है iPhone के कैमरे के पास मौजूद ब्लैक डॉट, इस काम में कर सकते हैं यूज</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert