<p style="text-align: justify;"><strong>Upcoming South Movies: </strong>हाल ही में रिलीज हुई एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ (Pushpa: The Rise) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई की है. आज हम आपको साउथ की कुछ अन्य ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है.</p> <p>इस लिस्ट में पहला नाम आ रहा है फिल्म आर.आर.आर (RRR) का, हाल के दिनों में इस फिल्म के लीड स्टार्स जूनियर एन.टी.आर (Jr NTR) और राम चरण तेजा (Ram Charan) फिल्म का प्रमोशन करते नज़र आए थे. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3GQ4hzm" width="720" height="540" /><br /> <br />हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर के कारण फिल्म की रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है. ख़बरों की मानें तो यह फिल्म मार्च या अप्रैल के अंत तक रिलीज हो सकती है. इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है फिल्म वलिमई (Valimai) का, एक्शन से भरपूर इस फिल्म के भी मार्च अंत तक रिलीज होने के चांस हैं. इसी क्रम में अगली फिल्म है आचार्य (Acharya), इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और उनके बेटे राम चरण तेजा (Ram Charan Teja) मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. ख़बरों की मानें तो यह फिल्म फरवरी के आखिर में रिलीज की जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/33SMs40" /><br /> <br />इस लिस्ट में सबसे चर्चित नाम है फिल्म है ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) का, जिसमें सुपरस्टार यश लीडिंग रोल में नज़र आते हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज भी कई बार कोरोना के चलते टल चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3tMsKC3" /></p> <p style="text-align: justify;">ख़बरों की मानें तो अब यह फिल्म 14 अप्रैल को अपनी निर्धारित डेट पर रिलीज की जाएगी. कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म विक्रम (Vikram) के बारे में भी ख़बर है कि यह फिल्म भी मार्च के आख़िरी हफ्ते में रिलीज की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amrita Saif Divorce: जब तलाक के बाद Amrita Singh ने मांगी थी करोड़ों की एलिमनी, सैफ को कहना पड़ा था, ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’!" href="
https://ift.tt/3GXk3bT" target="">Amrita Saif Divorce: जब तलाक के बाद Amrita Singh ने मांगी थी करोड़ों की एलिमनी, सैफ को कहना पड़ा था, ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert