UP Election: BJP का Akhilesh Yadav पर बड़ा हमला, कहा- 'हम गन्ना की और वो जिन्ना की बात करते हैं, इन्होंने यूपी को ठगा'
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP on Akhilesh Yadav:</strong> उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में अब दो हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में सभी दल एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. आज बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में सिर्फ यूपी को ठगने का काम किया था. तब यूपी मे माफियाओं और अपराधियों का बोल बाला था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गन्ना की बात करती है और अखिलेश सिर्फ जिन्ना की बात करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सपा की सूची में माफियाओं और अपराधियों के नाम- बीजेपी</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरव भाटिया ने कहा, ‘’यूपी, भारत की दिशा और दशा को तय करता है. यूपी में एक समय माफियाओं, हिस्ट्रिशिटर और गुंडों का बोलबाला था, लेकिन अब मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/3cOwIQF" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> ने यूपी को उत्तम प्रदेश बना दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’बीजेपी ने डॉक्टर्स, अधिवक्तताओं और समाजसेवियों को टिकट दिया है, लेकिन समाजवादी पार्टी की सूची में हिस्ट्रिशिटर और अपराधियों की, और जो लोग बहनों और माताओं को प्रताड़ित करते हैं, उनके नाम हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हम गन्ना की बात करेंगे और वो जिन्ना की बात करेंगे- बीजेपी</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरव भाटिया ने आगे कहा, ‘’माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण देने का काम समाजवादी पार्टी कर रही है. हम गन्ना की बात करेंगे और वो जिन्ना की बात करेंगे. हमारी सरकार आई तो 11 हजार करोड़ गन्ना का बकाया था, हमने पुराना बकाया भी चुकाया और फिर नए डेढ लाख करोड़ का पेमेंट भी किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’साल 2012 में समाजवादी पार्टी ने किसानों की फसलों के बीमा की बात कही थी, लेकिन एक रुपए का बीमा नहीं दिया.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले यूपी में गुंडाराज होता था, जिसे योगी ने रामराज्य बनाया- बीजेपी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान बीजेपी ने आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला पर भी हमला किया. बीजेपी ने कहा कि आजम खां जेल से चुनाव लड़ेंगे और उनके बेटे बेल पर बाहर हैं. समाजवादी पार्टी ऐसे परिवार को चुनाव लड़वा रही है जिनकर 165 मुकदमें चल रहे हैं. अपराधियों को कहा जा रहा है कि चिंता मत करना. हम आपके पीछे खड़े हैं. उन्होंने कहा कि पहले यूपी में गुंडाराज होता था, जिसे योगी ने रामराज्य बनाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/up-election-cm-yogi-s-big-attack-on-sp-by-taking-jinnah-s-name-said-pakistan-is-dear-to-him-we-sacrifice-our-lives-on-mother-bharti-2048864">UP Election: सीएम योगी का सपा पर जिन्ना का नाम लेकर बड़ा हमला, बोले- उनको पाकिस्तान प्यारा, हम करते हैं मां भारती पर जान न्योछावर</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/elections/punjab-election-2022-know-the-educational-qualification-of-all-cms-giani-zail-singh-amarinder-singh-charanjit-singh-channi-2048895">Punjab Election: कोई लॉ ग्रेजुएट तो कोई अंडर ग्रेजुएट, जानें कितना पढ़े-लिखे हैं पंजाब के अब तक के 12 मुख्यमंत्री</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert