UP Election 2022: यूपी चुनावों को लेकर सोशल दंगल शुरू, सीएम योगी ने दंगा मुक्त प्रदेश की कही बात तो सपा ने बताया क्या चाहते हैं लोग
<p><strong>UP Election Twitter War:</strong> उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीख जितनी नजदीक आ रही है, उतना ही यहां राजनीतिक महौल गरमाता नजर आ रहा है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी एक दूसरे पर हमले का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है. क्योंकि चुनावी रैलियों पर फिलहाल रोक है, ऐसे में नेताओं के बीच ट्विटर वॉर जारी है. </p> <p><strong>सीएम योगी ने पलायन को लेकर साधा निशाना</strong></p> <p>सोशल मीडिया के इस दंगल में कोई किसी के कम नहीं है. पहले जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश से हुए पलायन और दंगों का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा, वहीं उनके इस ट्वीट पर सपा की तरफ से पलटवार देखने को मिला. सीएम योगी ने लिखा, " 'नए उत्तर प्रदेश' की जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है और 'दंगा मुक्त प्रदेश' 'सपा मुक्त प्रदेश' जनता का संकल्प है."</p> <p><strong><a title="ये भी पढ़ें - Congress Youth Manifesto: सरकार बनी तो युवाओं को कैसे मिलेगा रोजगार, कांग्रेस ने यूपी चुनाव से पहले जारी किया यूथ मेनिफेस्टो" href="https://ift.tt/3GQH6F9" target="">ये भी पढ़ें - Congress Youth Manifesto: सरकार बनी तो युवाओं को कैसे मिलेगा रोजगार, कांग्रेस ने यूपी चुनाव से पहले जारी किया यूथ मेनिफेस्टो</a></strong></p> <p><strong>सपा ने बताया आखिर क्या चाहते हैं लोग</strong></p> <p><a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/3cOwIQF" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> के इस ट्वीट पर समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल की तरफ से जवाब आया. जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर यूपी की जनता क्या चाहती है. सपा के इस ट्वीट में कहा गया, यूपी के लोग भाजपा के जुमले नहीं, सपा की सच्चे काम चाहते हैं! 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं. किसान मुफ्त सिंचाई चाहते हैं. छात्र निःशुल्क लैपटॉप चाहते हैं. महिलाएं समाजवादी पेंशन चाहती हैं. पूर्व कर्मचारी पेंशन बहाली चाहते हैं. "यूपी की जनता का इंकलाब होगा, बाईस में बदलाव होगा"</p> <p><strong>अलग-अलग मुद्दों को लेकर एक दूसरे पर आरोप</strong><br />बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही तमाम मुद्दों को लेकर पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं. बीजेपी जहां अखिलेश राज में गुंडागर्दी, हिंदू विरोधी नेताओं और ऐसे तमाम मुद्दों पर सपा को घेर रही है, वहीं समाजवादी पार्टी का कहना है कि योगी सरकार ने दलितों और पिछड़ों के लिए कुछ नहीं किया. ऐसे ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि फिलहाल वर्चुअल तौर पर जारी इस घमासान को लोग काफी दिलचस्पी के साथ देख रहे हैं. फिलहाल ये बता पाना मुश्किल है कि इस सोशल दंगल में कौन किस पर भारी है. </p> <p><strong><a title="ये भी पढ़ें - India Gate पर दिखेंगे 'नेताजी', Canopy में लगेगी Subhash Chandra Bose की मूर्ति, PM Modi ने किया एलान" href="https://ift.tt/33xHyK7" target="">ये भी पढ़ें - India Gate पर दिखेंगे 'नेताजी', Canopy में लगेगी Subhash Chandra Bose की मूर्ति, PM Modi ने किया एलान</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert