UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए नीतीश कुमार की JDU ने जारी की 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सहयोगी बीजेपी से नहीं बनी बात
<p style="text-align: justify;"><strong>JDU UP Candidate List:</strong> उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) अकेले चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने बिहार में अपने सहयोगी दल बीजेपी के साथ यूपी में गठबंधन नहीं किया. जिसे एनडीए के इस गठबंधन के कमजोर पड़ने के तौर पर देखा जा रहा है. अब पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की गई है. जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुल 51 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार</strong><br />जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने इससे पहले बताया था कि, "उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में सहयोगी पार्टी के तौर पर भाजपा नेतृत्व से अब तक सकारात्मक निर्णय की सूचना न मिलने की स्थिति में जद (यू) की तरफ़ से 26 सीटों की पहली लिस्ट जारी की जा रही है, उम्मीदवारों की घोषणा भी शीघ्र होगी." लेकिन फिलहाल 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है. हालांकि पार्टी नेता केसी त्यागी ने बताया है कि कुल 51 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला हुआ है. यानी आने वाले दिनों में बाकी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - अजब यूपी की गजब सियासत: इन नेताओं का है बाप-बेटी-भाई-भाई का रिश्ता, कोई सपा में चमका रहा राजनीति, कोई बीजेपी सांसद" href="https://ift.tt/3fWLAOt" target="">ये भी पढ़ें - अजब यूपी की गजब सियासत: इन नेताओं का है बाप-बेटी-भाई-भाई का रिश्ता, कोई सपा में चमका रहा राजनीति, कोई बीजेपी सांसद</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में बढ़ रही दूरियां? </strong><br />यानी जेडीयू की तरफ से साफ किया गया है कि बीजेपी के साथ इस बार यूपी में बात नहीं बन पाई है, जिसके बाद पार्टी ने अपनी सहयोगी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया. बता दें कि बीजेपी और नीतीश कुमार की पार्टी के बीच पिछले काफी समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कई बार गठबंधन में खटास की खबरें सामने आती रही हैं. अब यूपी चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने से इस गठबंधन की दूरियां और ज्यादा बढ़ती दिख रही हैं. हालांकि बिहार को लेकर जब भी दोनों तरफ के नेताओं से सवाल किया जाता है तो वो किसी भी तनाव से इनकार करते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन हैं पार्टी के 20 उम्मीदवार? - पूरी लिस्ट </strong><br />जेडीयू की इस लिस्ट में सुशील कश्यप रोहनिया विधानसभा वाराणसी, मनोज वर्मा गोसाईगंज विधानसभा अयोध्या, अरविंद पटेल मड़िहान विधानसभा मिर्जापुर, अनीता कौल घोरावल विधानसभा सोनभद्र, राबिया बेगम बांगरमऊ विधानसभा उन्नाव, नीरज सिंह पटेल प्रतापपुर विधानसभा प्रयागराज, अजीत प्रताप सिंह करछना विधानसभा प्रयागराज, रमेश चंद्र उपाध्याय बैरिया विधानसभा बलिया, राजेश कुमार शुक्ला भिंगा विधानसभा श्रावस्ती, अतुल प्रताप पटेल राबर्ट्सगंज विधानसभा सोनभद्र, ओम प्रकाश गुप्ता शोहरतगढ़ विधानसभा सिद्धार्थ नगर, सुशील कुमार पटेल मड़ियाहूं विधानसभा जौनपुर, संजय सिंह पटेल चुनार विधानसभा मिर्जापुर, कैलाश नारायण महरौनी विधानसभा ललितपुर, रामाश्रय राजभर भाटपार रानी विधान सभा देवरिया, सतीश सचान भोगनीपुर विधानसभा कानपुर देहात, संजय राज पटेल रानीगंज विधानसभा प्रतापगढ़, दिनेश कुमार जगदीशपुर विधानसभा अमेठी, जगदीश शरण पटेल बिलासपुर विधानसभा रामपुर और आशीष सक्सेना कैंट विधानसभा लखनऊ के नाम शामिल हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - RPN Singh Joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए आरपीएन सिंह, कांग्रेस को दिया झटका" href="https://ift.tt/3G0yaf9" target="">ये भी पढ़ें - RPN Singh Joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए आरपीएन सिंह, कांग्रेस को दिया झटका</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert