<p style="text-align: justify;">Daya Ben Worked In Aishwarya's Film: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' वह शो है जो देश भर में सालों से पसंद किया जा रहा है. शो के सभी किरदार लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है. कुछ कलाकार तो ऐसे हैं जो सालों से शो से गायब हैं लेकिन आज भी फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं. इन्हीं में से एक दिशा वकानी (Disha Vakani) भी हैं. उन्हें लोग दया के किरदार के लिए ही जानते हैं, लेकिन कम लोग यह जानते होंगे कि उन्होंने फिल्में भी की हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जी हां, टीवी की दया यानी दिशा वकानी साल 2008 में आई फिल्म 'जोधा अकबर' (Jodha Akbar) में नजर आ चुकी हैं. फिल्म में उन्होंने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और ऋतिक रोशन संग स्क्रीन शेयर किया था, जहां वह उनकी सहयोगी की भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म में उनका किरदार माधवी जोशी का था, जो गुप्त रक्षक भी बनी थीं और शादी के बाद मुगल साम्राज्य में रानी जोधाबाई का साथ देती थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3GXvKPG" /></p> <p style="text-align: justify;">उस वक्त भले ही लोगों ने उन्हें नोटिस नहीं किया हो, लेकिन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वह बतौर लीड रोल में गिनी जाती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि, दया (Daya) यानी दिशा वकानी ने ऐश्वर्या संग केवल यही नहीं बल्कि देवदास में भी स्क्रीन शेयर किया है. में भी काम किया है. इसमें उन्होंने सखी की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा दिशा वकानी अनुपम खेर की 'नॉट सो पॉप्युलर' (Not So Popular) , प्रियंका चोपड़ा की 'लव स्टोरी 2050' (Love Story 2050) और आमिर खान की 'मंगल पांडे' (Mangal Pandey) में भी नजर आ चुकी हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, तारक मेहता की दया लंबे समय से शो में नजर नहीं आई हैं. साल 2017 में उन्होंने मैटरनिटी ब्रेक लिया था, जिसके बाद अब तक उनकी वापसी नहीं हुई.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/3qVc6yg जब Nora Fatehi की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे Terence Lewis, गोद में उठाकर कहा था- पहला-पहला प्यार है</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/3fSYI7q Shukla के गम को भुलाकर आगे बढ़ रही हैं Shehnaaz Gill, इस तरह खुद को संभालने का लिया है फैसला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert