
<p style="text-align: justify;"><strong>Kuch Kuch Hota Hai Kajol Accident:</strong> 'कुछ कुछ होता है' फिल्म ने लाखों दर्शकों के दिल में जगह बनाई थी. फिल्म को बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में गिना जाता है. करण जौहर (Karan Johar) के डायरेक्शन में बनी 'कुछ-कुछ होता है' में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), काजोल (Kajol), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और सलमान खान (Salman Khan) ने मेन रोल निभाया था. काजोल (Kajol) के साथ तो फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसा भी हो गया था जिसके कारण उनकी याददाशत तक चली गई थी. </p> <p style="text-align: justify;">'कुछ-कुछ होता है' के लिए काजोल (Kajol) जब साइकिल चलाने वाला सीन शूट कर रही थीं तब वह औंधे मुंह गिर गई थीं. जिसके कारण उनकी याददाशत दो-तीन दिनों के लिए चली गई थी. फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि काजोल (Kajol) उस वक्त होटल के कमरे में बैठकर सिर्फ रोती रहती थीं. काजोल (Kajol) को संभालने के लिए उस समय उनकी बात अजय देवगन (Ajay Devgn) से कराई गई, इसके बाद उनकी याददाशत धीरे-धीरे करके वापस आ गई. करण जौहर (Karan Johar) ने इंटरव्यू के दौरान बताया था उन्हें गंभीर चोट नहीं आई थी, लेकिन वह चेहरे के बल गिर गई थीं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/entertainment/saif-ali-khan-asked-amrita-singh-for-rs-100-ex-wife-herself-narrated-story-2045145">जब Saif Ali Khan ने Amrita Singh से मांगे थे 100 रुपए, एक्स वाइफ ने खुद सुनाया था किस्सा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में 'कुछ-कुछ होता है' में काजोल (Kajol) के हेयरबैंड के किस्से के बारे में भी बताया था. करण जौहर (Karan Johar) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के शो 'द बिग पिक्चर' में बताया था कि स्क्रिप्ट के अनुसार, अंजलि हेयबैंड नहीं पहनती थी लेकिन काजोल (Kajol) की विग को सेट करने में दिक्कत थी, जो खत्म ही नहीं हो रही थी. विग को सेट करने के लिए हेयरबैंड का इस्तेमाल किया गया और वह आगे जाकर फैशन ट्रैंड ही बन गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/35a4SxH Kapoor के साथ इस फिल्म में काम कर चुकी हैं Shraddha Arya, फिर बनाई थी टीवी की दुनिया में खास जगह</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert