<p style="text-align: justify;"><strong>Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show:</strong> कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है. इस टीवी सीरियल की पॉपुलैरिटी के पीछे जबरदस्त कहानियां और इसमें दिखने वाले एक से बढ़कर किरदार शामिल हैं. इन किरदारों में जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और बबीता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) तक शामिल हैं. आज हम आपको बापूजी का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए एक्टर अमित भट्ट के बारे में इंट्रेस्टिंग बात बताने जा रहे हैं. <br /> <br />क्या आप जानते हैं कि सीरियल में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित उम्र में जेठालाल बने दिलीप जोशी से छोटे हैं? और क्या आप जानते हैं कि बापूजी के किरदार में आने के लिए अमित भट्ट को मेकअप आदि करने में कितना समय लगता है?</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3HcPUoM" /></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमित भट्ट मात्र 10 मिनट में बापूजी के किरदार के लिए मेकअप आदि कर लेते हैं. यही नहीं, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह सारा मेकअप अमित खुद ही करते हैं. अमित भट्ट सीरियल की शुरुआत से ही इससे जुड़े हुए हैं और उनके किरदार को लोग खूब पसंद भी करते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3ALL3sn" /><br /> <br />अमित भट्ट के बारे में एक और बेहद इंट्रेस्टिंग बात ये है कि उन्होंने अपने घर का इंटीरियर खुद ही डिजाइन किया था. जी हां, एक इंटरव्यू में खुद अमित भट्ट ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि वे अपने घर को घर के जैसा देखना चाहते हैं ना कि किसी फाइव स्टार होटल की तरह. इस वजह के चलते ही घर का इंटीरियर उन्होंने किसी डिजाइनर से करवाने की बजाय खुद ही करना बेहतर समझा था.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पैसों की खातिर ग्लैमर वर्ल्ड में आई थीं नई 'अंजलि भाभी', करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा" href="
https://ift.tt/3o4EbkF" target="">Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पैसों की खातिर ग्लैमर वर्ल्ड में आई थीं नई 'अंजलि भाभी', करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert