<p style="text-align: justify;"><strong>Sachin Tendulkar will be in Action:</strong> मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान में बल्ला थामे नजर आ सकते हैं. उनके साथ वीरेन्द्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी मैदान में वापसी कर सकते हैं. दरअसल, एक रिपोर्ट में सामने आया है कि क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच खेली जाने वाला रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज इसी साल फरवरी में शुरू हो सकती है. </p> <p style="text-align: justify;">सूत्र के हवाले से आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएगी और भारत में चार मैदानों पर इसके मैच खेले जाएंगे. सूत्र ने बताया, 'हम चार जगह पर इस टूर्नामेंट को आयोजित करना चाह रहे हैं. ये स्थान हैदराबाद, विशाखापट्टनम, लखनऊ और इंदौर हैं. लखनऊ में मैच 10 मार्च के बाद आयोजित हो सकेगा क्यूंकि तब तक वहां चुनाव संपन्न हो जाएंगे. फिलहाल हम फरवरी-मार्च में ही इसे आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं. हम इसे फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू कर फाइनल मुकाबले को मार्च के आखिरी सप्ताह तक संपन्न कराना चाहते हैं.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="India Test Captain: इस स्टार गेंदबाज की लीडरशिप पर पूर्व गेंदबाजी कोच को है शक, कहा- नहीं लगता कि वह कप्तान बन सकता है " href="
https://ift.tt/kyYAX7uR5" target="">India Test Captain: इस स्टार गेंदबाज की लीडरशिप पर पूर्व गेंदबाजी कोच को है शक, कहा- नहीं लगता कि वह कप्तान बन सकता है </a></strong></p> <p style="text-align: justify;">रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज के पहले संस्‍करण में भारत, इंग्‍लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्‍टइंडीज की टीमों ने हिस्‍सा लिया था. क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों से भरपूर इन टीमों ने एक बार फिर पुराने दौर की यादें ताजा कर दी थी. सचिन तेंदुलकर के कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स पहले एडिशन की चैंपियन बनी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs WI T20 Series: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज टीम का ऐलान, पोलार्ड ही होंगे कप्तान " href="
https://ift.tt/Ll6sFY4Ti" target="">IND vs WI T20 Series: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज टीम का ऐलान, पोलार्ड ही होंगे कप्तान </a></strong></p> <p style="text-align: justify;">सचिन तेंदुलकर के साथ पिछले सीजन में इरफान पठान, वीरेंद्र सहवाग यूसुफ पठान और युवराज सिंह भी इंडिया लीजेंड्स की टीम में शामिल थे. तब यह टूर्नामेंट रायपुर में खेला गया था. पिछले सीजन के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से हराकर खिताब जीता था.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WN9o3RTzd
comment 0 Comments
more_vert