https://ift.tt/eA8V8J <p><strong>Republic Day 2022:</strong> देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के कहर का असर इस बार के गणतंत्र दिवस (Republic Day News) की तैयारियों पर भी पड़ रहा है. संक्रमण फैलने के खतरों के बीच अब सरकार ने फैसला किया है कि इस साल के समारोह में 5 से 8, 000 दर्शक ही होंगे. बीते साल इस समारोह में 25,000 लोग आए थे. हालांकि इस बार कोविड प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol)के चलते संख्या बहुत सीमित कर दी गई है.</p> <p>सरकार ने अपील की है कि इस बार जनता टीवी और मोबाइल पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम और परेड देखे. बताया गया कि इस समारोह में आटो रिक्शा ड्राइवर, सफाई कर्मचारी और कोविड वॉरियर्स को खास तौर से आमंत्रित किया जाएगा. दूसरी ओर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा भी चाकचौबंद की जा रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ( Commissioner Rakesh Asthana) ने बताया कि दिल्ली में 20 जनवरी से 15 फरवरी तक पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, क्वॉडकाप्टर्स, पैरा-जंपिंग आदि का उपयोग प्रतिबंधित है.</p> <p><strong>आधा घंटा देरी से शुरू होगा गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम</strong><br />वहीं समाचार एजेंसी ANI के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर साल गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10 बजे शुरू होती थी, लेकिन इस साल यह 10.30 बजे शुरू होगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल की वजह से देरी होगी. अधिकारी के अनुसार परेड शुरू होने से पहले, जम्मू-कश्मीर में शहीद सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. </p> <p>ANI के अनुसार अधिकारी ने कहा कि झांकियां लाल किले तक जाएंगी और सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए वहां खड़ी की जाएंगी, लेकिन मार्चिंग दस्ते नेशनल स्टेडियम में रुकें. COVID-19 प्रोटोकॉल के कारण, गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल कलाकारों को किसी से मिलने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि समारोह पिछले साल की तरह 90 मिनट का होगा.प्रधान मंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="
https://ift.tt/3sJAiTn" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाएंगे और फिर मार्च पास्ट होगा.</p> <p><a href="
https://ift.tt/3Ig4LiE Election 2022: BJP का सपा-Congress पर गंभीर आरोप, संबित पात्रा बोले- हिन्दुओं को डराने और बांटने की हो रही कोशिश</strong></a></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/3qCzT5H सांसद रीता बहुगुणा जोशी इस्तीफा देने को तैयार, केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर कही ये बात</a><br /></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/3GGxhcD
comment 0 Comments
more_vert