Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू की इस नेता को बड़ी चुनौती- हिम्मत है तो सिर्फ अमृतसर ईस्ट से लड़कर दिखाओ
<p style="text-align: justify;"><strong>Sidhu Challenge Majithia: </strong>पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sindh Sidhu) ने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के नामांकन पर कहा कि यदि आप (बिक्रम सिंह मजीठिया) में हिम्मत है तो मजीठा छोड़ दें और केवल अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ें. बिक्रम सिंह मजीठिया ने मजीठा और अमृतसर ईस्ट निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन दाखिल किया है.</p> <p>शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब की अमृतसर ईस्ट (Amritsar East) विधानसभा सीट से टिकट दिया है. शिरोमणि अकाली दल ने बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर ईस्ट से टिकट देकर इस मुकाबले को हाई प्रोफाइल बना दिया है. कांग्रेस पार्टी ने पहले ही एलान कर दिया था कि अमृतसर ईस्ट के मौजूदा विधायक नवजोत सिंह सिद्धू इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">If you (Bikram Singh Majithia) have guts then leave Majitha and contest elections only from the Amritsar East: Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu on nomination of SAD candidate Bikram Singh Majithia who has filed nomination from Majitha & Amritsar East constituencies <a href="https://t.co/JvkLBPYJFi">pic.twitter.com/JvkLBPYJFi</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1487339775224733701?ref_src=twsrc%5Etfw">January 29, 2022</a></blockquote> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <p><strong>दोनों की दुश्मनी काफी पुरानी</strong></p> <p>बिक्रम मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू की दुश्मनी काफी पुरानी है. जिस वक्त नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी का हिस्सा थे तब उन्होंने अपने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पर सवाल उठाने शुरू किए. माना जाता है कि शिरोमणि अकाली दल की नाराजगी के चलते ही बीजेपी ने 2014 में नवजोत सिंह सिद्धू को अमृतसर से लोकसभा का टिकट नहीं दिया था.</p> <p><strong>सिद्धू ने बनाया था दबाव</strong></p> <p>इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्होंने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स केस का मुद्दा जोर शोर से उठाया. नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से बनाए गए दबाव के चलते ही ड्रग्स मामले में पंजाब सरकार ने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. बिक्रम मजीठिया की अग्रिम जमानत की याचिका को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट रद्द कर चुकी है.</p> <p><strong>सुखबीर बादल के साले हैं मजीठिया</strong></p> <p>बिक्रम मजीठिया ने हालांकि अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश होने के आरोप लगाए हैं. बिक्रम मजीठिया शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल के साले हैं और वह प्रकाश सिंह बादल की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. बिक्रम मजीठिया ने कहा था कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह सिद्धू को अमृतसर ईस्ट से चुनौती देंगे.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a href="https://bit.ly/3rcCcNq Election: Congress का BJP पर तंज, कहा- सम्पति 550 फीसदी और बढ़ी, यही है New India का मोदी मॉडल</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a href="https://bit.ly/34kAznO 2022-23: 31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, किसानों को लेकर हो सकती हैं महत्वपूर्ण घोषणाएं</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert