<p style="text-align: justify;"><strong>Pro Kabaddi league Season 8, Haryana Steelers vs Gujarat Giants:</strong> सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 84वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) का सामना गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) से होगा. दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले चार मैचों से अजेय रहते हुए तीन मुकाबलें जीत चुकी है. स्टीलर्स 14 मुकाबले खेल चुकी है और 6 जीत के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है. गुजरात के खिलाफ जीत हासिल कर स्टीलर्स दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. दूसरी ओर गुजरात जायंट्स 12 मुकाबलों में तीन मैच ही जीत सकी है और 28 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है. टीम को आखिरी पांच में से दो मुकाबलों में जीत मिली है और इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बावजूद जायंट्स 11वें स्थान पर ही रहेगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गरजने के लिए तैयार गुजरात जायंट्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">जैसे जैसे सीजन आगे बढ़ रहा है गुजरात का प्रदर्शन गिरता चला गया है. पिछले मुकाबले में टीम को एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. महेंदर राजपूत (Mahender Rajput) और राकेश नरवाल (Rakesh Narwal) फॉर्म में लौट आए हैं, तो एचएस राकेश (HS Rakesh) को अपनी पूरानी फॉर्म दिखानी होगी. कप्तान सुनील कुमार (Sunil Kumar) शानदार लय में हैं और वो टीम के लिए डिफेंस में अंक हासिल करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे. अंकित (Ankit) और परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhaiswal) को भी फॉर्म में लौटने की जरूरत है. अगर हरियाणा स्टीलर्स की बात करें, तो कप्तान विकास खंडोला (Vikash Khandola) शानदार फॉर्म में हैं, जयदीप (Jaideep) और सुरेंदर नाडा (Surender Nada) डिफेंस में लगातार अंक हासिल कर रहे हैं और रेडर्स को रोकने में सफल रहे हैं. विजय (Vijay) और आशीष (Ashish) की फॉर्म स्टीलर्स के रेडिंग विभाग को और मजबूत करती है. टीम चार मैचों से अजेय है और इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहते हैं आंकड़े</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जायंट्स 9 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. गुजरात जायंट्स ने 6 बार स्टीलर्स को मात दी है, तो हरियाणा स्टीलर्स सिर्फ 2 बार गुजरात जायंट्स को हराने में सफल रहे हैं. इस सीजन 2 जनवरी को दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में स्टीलर्स ने बाज़ी मारी थी.</p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><a title="Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र" href="
https://ift.tt/Ch3o4EgXK" target="">Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र</a></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><a title="Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में तेलुगू टाइटंस के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र" href="
https://ift.tt/2ZjasAhrp" target="">Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में तेलुगू टाइटंस के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र</a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WN9o3RTzd
comment 0 Comments
more_vert