MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Pro Kabaddi: आज रात के दूसरे मुकाबले में यू मुंबा के खिलाफ मैट पर उतरेगी दबंग दिल्ली, नवीन कुमार पंगे के लिए तैयार

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Pro Kabaddi league Season 8,Dabang Delhi KC</strong> <strong>vs U Mumba</strong><strong>:</strong> सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 85वें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) का सामना यू मुंबा (U Mumba) से होगा. दोनों टीमों की स्थिति में काफी अंतर है, लेकिन कुछ सप्ताह से फॉर्म एक समान है. दबंग दिल्ली 14 में से 8 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है और उन्हें आखिरी पांच में से तीन मुकाबलों में जीत मिली है. दूसरी ओर यू मुंबा ने भी आखिरी पांच मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है लेकिन दो टाई किया है और एक मैच में उन्हें हार मिली है. पिछले चार मुकाबलों से अजेय रहने वाली मुंबा दिल्ली के खिलाफ पिछली हार का बदला देने के लिए मैट पर उतरेगी. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनों टीमें फॉर्म में लौटने के लिए बेकरार</strong></p> <p style="text-align: justify;">दमदार अंदाज में अपने सीजन की शुरुआत करने वाली दबंग दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार (Naveen Kumar) चोट से उबरने के बाद मैट पर उतरने के लिए तैयार हैं. संदीप कंडोला ने पिछले मैच में ही उनकी वापसी की बात कह दी थी. पिछले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को एकतरफा मुकाबले में रौंदने वाली दिल्ली के हौसले बुलंद हैं और नवीन की वापसी से उनको और ताकतवर बना देगी. मंजीत छिल्लर (Manjeet Chhillar) और कृष्ण धुल (Krishan Dhull) ने पिछले मुकाबले में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था, तो (Ashu Malik) और संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) भी टीम के लिए अपयोगी सबित हुए हैं. पिछले मुकाबले में यू मुंबा की डिफेंस नवीन कुमार के आगे नतमस्तक रही थी, जबकि डिफेंस ने मुंबा के रेडर्स को ज्यादा मौके नहीं दिए थे. वी अजीत कुमार (V Ajith Kumar) और अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) टीम के अभी भी मुख्य रेडर हैं. रिंकु और फजल अत्राचली (Fazal Atrachali) पिछले कुछ मुकाबलों से फॉर्म में हैं लेकिन डिफेंस में गलतियां उनके लिए सिरदर्दी बनी हुई है. हालांकि राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) डिफेंस में वहीं काम कर रहे हैं, जो दिल्ली के लिए रेड में नवीन कुमार कर रहे थे, देखना होगा कि मुंबा की डिफेंस कैसे दिल्ली के नवीन को रोक पाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहते हैं आंकड़े</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में यू मुंबा और दबंग दिल्ली केसी के बीच 17 मुकाबले हुए हैं, जिसमें यू मुंबा ने 12 बार दिल्ली को हराया है, जबकि दिल्ली को सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत मिली है. दोनों के बीच अभी तक एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ है. इस सीजन जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तब दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को 31-27 से हराया था.</p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><a title="Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र" href="https://ift.tt/Ch3o4EgXK" target="">Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र</a></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><a title="Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में तेलुगू टाइटंस के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र" href="https://ift.tt/2ZjasAhrp" target="">Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में तेलुगू टाइटंस के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र</a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WN9o3RTzd