Pakistan ने चीन से खरीदे आधुनिक Drones, खुफिया दस्तावेजों के हवाले से खबर
https://ift.tt/eA8V8J <p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan Drones:</strong> पाकिस्तान ने चीन से ड्रोन्स (Drones) खरीदे हैं. खुफिया दस्तावेजों के हवाले से कहा गया है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान ने चीन (China) से ड्रोन खरीद लिया है. जिसके बाद भारत पर एक बार फिर से ड्रोन अटैक (Drone Attack) का खतरा मंडरा रहा है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने चीन से नए तरीके के आधुनिक और उन्नत ड्रोन खरीदे हैं. बताया जा रहा है कि इस ड्रोन के जरिए पाकिस्तान (Pakistan) साजिश रचना चाहता है. खुफिया दस्तावेजों के मुताबिक इस आधुनिक ड्रोन की अलग बनावट की वजह से इसे पकड़ पाना मुश्किल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान ने चीन से खरीदे आधुनिक ड्रोन्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा चीन से खरीदे गए ड्रोन काफी आधुनिक हैं. खुफिया दस्तावेज के मुताबिक इन ड्रोन को पानी से कोई खतरा नहीं है और बरसात के दौरान भी ये ड्रोन उड़ सकते हैं आसानी से अपना टारगेट पूरा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि ये ड्रोन जमीन से 800 मीटर की ऊंचाई से एक बार में 15 से 20 किलोमीटर तक जा सकते हैं. इस ड्रोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इन्हें आसानी से पकड़ा नहीं जा सकता है. बता दें कि दुबई में एयरपोर्ट पर ड्रोन के जरिए हमला हुआ था. पाकिस्तान भी ड्रोन के जरिए नई साजिश रचने की फिराक में है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <strong><a title="America ने Japan के पास तैनात की परमाणु पनडुब्‍बी USS Nevada, विरोधियों को दिया यह संदेश" href="https://ift.tt/3A6d0ee" target="">America ने Japan के पास तैनात की परमाणु पनडुब्‍बी USS Nevada, विरोधियों को दिया यह संदेश</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान की क्या है मंशा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि भारत द्वारा फ्रांस से राफेल विमानों की खरीद के जवाब में हाल ही में पाकिस्तान ने चीन से 25 जे-10सी लड़ाकू विमानों की खरीद की थी. उससे पहले साल 2020 में पाकिस्तान और चीन के संयुक्त अभ्यास में जे-10सी विमान भी शामिल हुए थे. उस दौरान पाकिस्तानी विशेषज्ञों को इन विमानों को काफी करीब से देखने का मौका मिला था. चीन दावा करता रहा है कि जे-10सी विमान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विमानों में एक है लेकिन पाकिस्तान के ही सांसद ने इसकी क्षमता को लेकर सवाल खड़े किए थे और इसकी खरीद को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <strong><a title="Pakistan में सूचना मंत्री फवाद चौधरी समेत 150 जनप्रतिनिधियों की सदस्यता रद्द, इस वजह से हुई कार्रवाई" href="https://ift.tt/3qBjfTY" target="">Pakistan में सूचना मंत्री फवाद चौधरी समेत 150 जनप्रतिनिधियों की सदस्यता रद्द, इस वजह से हुई कार्रवाई</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/33Konw2
comment 0 Comments
more_vert