https://ift.tt/eA8V8J <p style="text-align: justify;">Mahabharat Fame Nitish Bharadwaj Divorce: एंटरटेनमेंट जगत में इन दिनों बैक टू बैक तलाक की खबरें सुनने को मिल रही हैं. अभी कुछ समय पहले ही छोटे पर्दे के मशहूर कपल संजीदा शेख और आमिर अली का तलाक हुआ था, जिससे उनके फैंस को काफी दुख पहुंचा था. हाल ही में साउथ के सुपरस्टार्स धनुष ने भी अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होकर हर किसी को हैरान कर दिया है. अब माइथोलॉजिकल शो 'महाभारत' (Mahabharat) से पॉप्युलैरिटी हासिल करने वाले ऐक्टर नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) की टूटती शादी की खबरें आ रही हैं. </p> <p style="text-align: justify;">महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार (Mahabharat actor) निभाकर देशभर में लोकप्रिय हुए कलाकार नितीश भारद्वाज अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं और मामला अदालत में है. हाल ही में नितीश ने अपने सेपरेशन की पुष्टि की और कहा कि तलाक बेहद दर्दनाक होता है, जैसे कोई अंग काट दिया गया हो. एक इंटर्व्यू में बात करते हुए नितीश ने कहा, मुंबई की फैमिली कोर्ट में उन्होंने सितम्बर 2019 में तलाक की अर्जी दाखिल की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="
https://www.abplive.com/entertainment/television/kapil-sharma-show-judge-archana-puran-singh-on-low-fees-income-on-tv-2041076">कपिल शर्मा शो में जब Archana Puran Singh का छलका था दर्द, बोलीं, 'हमें सिर्फ थोड़े ही पैसे मिलते हैं'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">बताते चलें कि, नितीश की पत्नी स्मिता गाते (Smita Gate) आईएएस अफसर (IAS Officer) हैं. दोनों की जुड़वां बेटियां भी हैं. स्मिता के साथ नितीश की दूसरी शादी थी, जो 12 साल चली. उनकी पहली शादी 1991 में मोनीशा पाटिल से हुई थी। पहली शादी से नितीश का एक बेटा और एक बेटी है. 2005 में नितीश का पहली पत्नी से तलाक हुआ था. नितीश के एक्टिंग करियर की बात करें तो 'महाभारत' में जिस वक्त 'कृष्ण' (Krishna) का किरदार उन्होंने निभाया था, उस समय उनकी उम्र 23 साल थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="
https://ift.tt/3KjB2Hk Singh Divorce: जब अमृता सिंह से तलाक के बाद Saif Ali Khan ने बताई थीं तीन खूबियां जो लाइफ पार्टनर में होनी चाहिए!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">इस धारावाहिक की लोकप्रियता ने नितीश को रातों-रात स्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है. याद दिला दें कि फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) में वह सारा अली खान के पिता के रोल में नजर आये थे. इसके अलावा मराठी वेब सीरीज 'समानांतर' में भी नितीश लीड स्टार कास्ट का हिस्सा थे.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3FIiJYB
comment 0 Comments
more_vert