MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

LIC Premium: क्या आपका भी एलआईसी प्रीमियम रिफंड का पैसा फंसा है? इन आसान तरीके से करें उसे चेक

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Policy Premium Unclaimed Money:</strong> देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation) &nbsp;पर आज भी देश के लाखों लोग भरोसा करते हैं. कंपनी समय-समय पर कई तरह के ऐसे प्लान (Different Plans of LIC) लेकर आती है जो लोगों को भविष्य की बेहतर प्लानिंग (Future Planning) करने में मदद करता है. एलआईसी के प्लान में पैसे निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा रहता है. इस कारण आज भी बड़ी संख्या में लोग एलआईसी में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं. लेकिन, कई बार पॉलिसी के मैच्योर या बीच में ही पैसे क्लेम लेने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार पॉलिसी क्लेम फंस जाता है. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">आप एलआईसी की साइट पर जाकर इसका स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल अपना पॉलिसी नंबर दर्ज करना पड़ेगा. बीमाधारक की मृत्यु पर आपको डेथ क्लेम (death claim) दिखाना होगा. इसके अलावा आप मैच्योरिटी क्लेम, सर्वाइवल बेनिफिट या प्रीमियम रिफंड के डॉक्यूमेंट भी जमा कर सकते हैं. इसके साथ ही आप एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर क्लेम (LIC money claim) कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="https://www.abplive.com/business/indian-railways-irctc-ayushman-bharat-digital-mission-railway-hospital-are-now-connected-with-railway-hospitals-80-lakh-employees-and-pensioners-will-get-benefit-2051133"><strong>भारतीय रेल के अस्पताल जोड़े गए Ayushman Bharat Digital Mission से, 80 लाख कर्मियों मिलेगा लाभ</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह एलआईसी के की वेबसाइट पर क्लेम करें रिफंड (Refund Claim of LIC)</strong><br />आप एलआईसी की साइट पर जाकर इसका स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल अपना पॉलिसी नंबर दर्ज करना पड़ेगा. एलआईसी से पैसे रिफंड के लिए आप 4 तरह के डिटेल्स भरने बेहद जरूरी है. इसमें एलआईसी पॉलिसी नंबर, पॉलिसी होल्डर का नाम, जन्म तिथि और पैन कार्ड जैसे डिटेल्स शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="https://ift.tt/iTXvju63H Fasal Bima Yojana: घर बैठे जानें अपने फसल की प्रीमियम राशि, ये है इसका आसान तरीका</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>दो स्टेप में करें काम-</strong><br />एलआईसी में आपके बिना दावे के पैसे या बकाया राशि के बारे में जानकारी आप दो स्टेप में ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एलआईसी की इस लिंक LIC money claimed पर क्लिक करें. इसके बाद सारे डिटेल्स दर्ज करें और इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको पॉलिसी के सारे डिटेल्स दिखने लगेंगे. इसके बाद पैसे लेने के लिए आपको आगे की प्रक्रिया में आपको केवाईसी देना होगा. इसके बाद मांगे गए सारे डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. इसके बाद प्रोसेस के बाद आपको बैंक से जुड़े खाते में पैसे आ जाएंगे.&nbsp;</p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/v5qkINc7W