https://ift.tt/eA8V8J <p style="text-align: justify;"><strong>LIC Jeevan Shiromani Plan:</strong> देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation) पर आज भी देश के लाखों लोग भरोसा करते हैं. कंपनी समय-समय पर कई तरह के ऐसे प्लान लेकर आती है जो लोगों को भविष्य की बेहतर प्लानिंग (Future Planning) करने में मदद करता है. एलआईसी का एक ऐसा ही प्लान है जिसे पॉलिसी जीवन शिरोमणि (Jeevan Shiromani Plan) नाम दिया गया है. यह एलआईसी का बहुत शानदार प्लान है जिसके द्वारा आप बहुत कम दिन में अच्छी सेविंग कर सकते हैं. आपको बता दें LIC का प्लान (Jeevan Shiromani Plan Benefits) नॉन लिंक्ड प्लान हैं. इस प्लान में बीमाधारक को कम से कम 1 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलता है. यह एलआईसी की सबसे शानदार और अच्छी पॉलिसी में से एक है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्या है जीवन शिरोमणि प्लान?</strong><br />LIC का जीवन शिरोमणि प्लान एक नॉन-लिंक्ड, सीमित प्रीमियम पेमेंट मनी बैक योजना है. यह मार्केट से जुड़ी हुए हुई योजना है. यह उच्च आय वर्ग के लोगों के लिए बहुत अच्छा पॉलिसी ऑप्शन है. इसके साथ यह गंभीर बीमारियों के लिए कवर देता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पॉलिसी से मिलता है फाइनेंशियल सपोर्ट </strong><br />जीवन शिरोमणि प्लान पॉलिसी के दौरान अगर पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो डेथ बेनिफिट (Death Benefit) के तौर पर उसकी फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट (Financial Support) मिल सकता है. वहीं बीमा धारक के जीवित रहने पर निश्चित समय पर पेमेंट मिलता है. वहीं मैच्योरिटी (Maturity) पर एक साथ एकमुश्त राशि दी जाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="
https://ift.tt/3AnhQ77 Card: राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी पाने के लिए तुरंत अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर, ये है पूरी प्रक्रिया</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिलता है सर्वाइवल बेनिफिट</strong><br />-इस प्लान पर सर्वाइवल बेनिफिट यानी बीमा धारक के जीवित रहने पर यह पैसा मिलता है-<br />-14 साल की पॉलिसी -10वें और 12वें साल सम एश्योर्ड (Sum Assured) का 30-30 प्रतिशत पैसा मिलता है.<br />-16 साल की पॉलिसी -12वें और 14वें साल सम एश्योर्ड (Sum Assured) का 35-35 प्रतिशत पैसा मिलता है.<br />-18 साल की पॉलिसी -14वें और 16वें साल सम एश्योर्ड (Sum Assured) का 40-40 प्रतिशत पैसा मिलता है.<br />-20 साल की पॉलिसी -16वें और 18वें साल सम एश्योर्ड (Sum Assured) का 45-45 प्रतिशत पैसा मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="
https://ift.tt/3qCo2of Station पर कहीं भी थूकने वाले लोग हो जाएं सावधान! इसे रोकने के लिए अब रेलवे अपनाने वाला है ये तरीका</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये है पॉलिसी की शर्तें-</strong><br />-कम से कम सम एश्योर्ड- 1 करोड़ रुपये (ध्यान रखें सम एश्योर्ड 5 लाख के मल्टीपल में होगा)<br />-पॉलिसी टर्म-14, 16, 18 और 20 साल<br />-कब तक जमा करना होगा प्रीमियम- 4 साल<br />-पॉलिसी लेने की कम से कम उम्र- 18 साल<br />-इसके साथ ही 14 साल की पॉलिसी 55 साल तक ले सकते हैं, 16 साल की पॉलिसी 51 साल तक, 18 साल की पॉलिसी 48 साल तक और 20 साल तक की पॉलिसी 45 साल तक ले सकते हैं.<br />-ज्यादा से ज्यादा सम एश्योर्ड- कोई सीमा नहीं है.</p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/33Mq2l2
comment 0 Comments
more_vert