
<p style="text-align: justify;"><strong>West Indies Tour Of India 2022 Schedule:</strong> दक्षिण अफ्रीका दौरे की कड़वी यादों को भुलाकर अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का एलान भी कर सकता है. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, आज मुंबई में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक है. खास बात यह है कि इसी बैठक में भारत के अगले टेस्ट कप्तान की चर्चा भी होगी. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग में आईपीएल ऑक्शन, वेन्यू और मीडिया राइट्स को लेकर भी बातचीत होगी. इस बैठक के बाद ही वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान किया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोहित शर्मा की वापसी तय!</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो सकती है. वह फिलहाल बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं. चोट के कारण रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>वनडे टीम से इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी</strong></p> <p style="text-align: justify;">दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप मिलने के बाद कई खिलाड़ियों का वनडे करियर संकट में पड़ गया है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भुवनेश्वर कुमार का है. रिपोर्ट के मुताबिक, वनडे टीम से भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, जयंत यादव और वेंकटेश अय्यर को बाहर किया जाएगा. हालांकि, इन्हें टी20 टीम में मौका दिया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>वेस्टइंडीज के भारत दौरे का शेड्यूल-</strong></p> <p style="text-align: justify;">पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)<br />दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)<br />तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद)</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी20 सीरीज</strong></p> <p style="text-align: justify;">पहला टी20- 15 फरवरी (कोलकाता)<br />दूसरा टी20- 18 फरवरी (कोलकाता)<br />तीसरा टी20- 20 फरवरी (कोलकाता).</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL Auction 2022: जो अब तक नहीं हुआ वो अब होगा! 20 करोड़ के पार जा सकती है इन खिलाड़ियों की बोली" href="
https://ift.tt/35pQzW4" target="">IPL Auction 2022: जो अब तक नहीं हुआ वो अब होगा! 20 करोड़ के पार जा सकती है इन खिलाड़ियों की बोली</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert