
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs SA:</strong> भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पहला वनडे मैच पार्ल (Paarl) में खेला जाएगा. केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में भारतीय टीम वनडे सीरीज का आगाज करेगी. यह मैच टीम इंडिया के लिए सही मायनों में बेहद खास होने वाला है. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे की कप्तानी से हटने के बाद पहली बार एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. इस मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं. चलिए इन पर एक नज़र डाल लेते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>1.</strong> भारत के टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. अब तक सचिन तेंदुलकर विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा 5065 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि विराट कोहली 5057 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अगर कोहली इस मैच में 9 रन बना लेते हैं, तो वे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ind vs SA Parl ODI: पार्ल वनडे के लिए ये है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन दो स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह" href="
https://ift.tt/3tFvpx6" target="">Ind vs SA Parl ODI: पार्ल वनडे के लिए ये है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन दो स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2.</strong> रोहित शर्मा चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, जिसकी वजह से इस सीरीज में टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी गई है. राहुल इस मैच में कप्तानी करके एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. राहुल भारत की तरफ से वनडे में कप्तानी करने वाले 26वें खिलाड़ी बन जाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3.</strong> टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज और इस सीरीज में उप-कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह के लिए यह मुकाबला यादगार रहेगा, क्योंकि बुमराह का यह इंटरनेशनल लेवल पर 150वां मैच है. उन्होंने अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल 149 मुकाबले खेले हैं. वे अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इस वक्त दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Legends Cricket League: इंडिया महाराजास के कप्तान होंगे वीरेंद्र सहवाग, यहां देखें लीग का पूरा शेड्यूल" href="
https://ift.tt/3GHxhZT" target="">Legends Cricket League: इंडिया महाराजास के कप्तान होंगे वीरेंद्र सहवाग, यहां देखें लीग का पूरा शेड्यूल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>4.</strong> स्पिनर युजवेंद्र चहल लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. अगर वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 3 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे, तो वे क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे कर लेंगे. अब तक उन्होंने वनडे में 97 विकेट हासिल किए हैं. ऐसा करने वाले वे 24वें खिलाड़ी बन जाएंगे.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert