HD Devegowda Corona Positive: कर्नाटक के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
<p><strong>HD Devegowda Corona Positive: </strong>कर्नाटक के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं. उनके करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया, “वह कोविड-19 की जांच में संक्रमित मिले हैं लेकिन उनमें लक्षण नहीं हैं. उन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.” उन्होंने कहना है कि जद (एस) नेता एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं.</p> <p>साथ ही बताया कि देवगौड़ा की पत्नी चेन्नम्मा की कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह घर पर हैं. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने देवगौड़ा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. बोम्मई ने ट्वीट किया, “मैं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के कोरोना वायरस संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने और सामान्य तौर पर काम जारी रखने की कामना करता हूं.” कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने भी गौड़ा के जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज कर रहे चिकित्सकों के संपर्क में हैं और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ले रहे हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Former Prime Minister and Janata Dal (Secular) president HD Devegowda tested positive for <a href="https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#COVID19</a>. He has no symptoms and his health is stable: Office of HD Devegowda<br /><br />(File pic) <a href="https://t.co/EfzjOLr2g3">pic.twitter.com/EfzjOLr2g3</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1484756577118994432?ref_src=twsrc%5Etfw">January 22, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>मेघालय के मुख्यमंत्री हुए कोरोना संक्रमित</strong></p> <p>बता दें कि, कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं. एच.डी. देवगौड़ा से पहले कई सीनियर राजनीतिज्ञ कोरोना से संक्रमित हुए हैं. बीते हफ्ते मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने एक दिन पहले ही दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के साथ मुलाकात कर बैठक की थी. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert