
<p style="text-align: justify;"><strong>Covid Deaths In India:</strong> देश में कोरोना के मामलों में उछाल के बाद अब एक बार फिर नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है पर इनके बीच पिछले एक हफ्ते में संक्रमित मरीजों की मौत के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रविवार को देशभर में कोरोना के 2,34,281 नए मामले सामने आए हैं वहीं 893 संक्रमितों ने कोविड की वजह से अपनी जान गंवा दी है. </p> <p style="text-align: justify;">देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में एक्टिव केसों की संख्या में काफी कमी आई है और अब इनकी संख्या अब घटकर 18,84,937 हो गई है, जो संक्रमितों की कुल संख्या का 4.59 प्रतिशत है. वहीं देश में कोविड का रिकवरी रेट 93.89 प्रतिशत पर पहुंच गया है.</p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,09, 918 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टी हुई है. जबकि 959 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है. देश भर से आये इन आंकड़ों में मरीजों की मौत होने की संख्या में बढ़ोतरी दिखी है. पिछले एक हफ्ते में कोविड से लगभग 5 हजार से अधिक लोगों ने कोविड की वजह से अपनी जान गंवाई है. वहीं केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड से सर्वाधिक 374 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या रहा है पिछले हफ्ते का आंकड़ा</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले एक हफ्ते के आंकड़े देखें तो ऐसा लगता है कि देश में भले ही कोविड संक्रमण के मामलों में कमी आई हो पर इस समय मौतों का आंकड़ा नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. देश में 31 जनवरी को 959 मौते हुईं है तो 25 जनवरी को देश में रिकॉर्ड 614 मौतें होने की पुष्टी हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस दिन हुईं कितनी मौतें</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">31 जनवरी- 959</li> <li style="text-align: justify;">30 जनवरी- 891</li> <li style="text-align: justify;">29 जनवरी- 871</li> <li style="text-align: justify;">28 जनवरी- 627</li> <li style="text-align: justify;">27 जनवरी- 573</li> <li style="text-align: justify;">26 जनवरी- 665</li> <li style="text-align: justify;">25 जनवरी- 614</li> <li style="text-align: justify;">कुल 7 दिन- कुल 5200 मौतें</li> </ul> <p style="text-align: justify;">इन 7 दिनों में रोजाना हुई मौतों को अगर जोड़ें तो कुल मौतों का आंकड़ा 5 हजार से अधिक जा रहा है. जोकि देश के स्वास्थ्य विशेषज्ञों को चिंता में ड़ाल रहा है. क्योंकि एक तरफ तो देश में कोविड रिकवरी दर बढ़ रही है. कोविड के केसों में भी कमी आ रही है लेकिन मौतों का आंकड़ा काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Budget Session शुरू से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राजनीतिक दलों और सांसदों से की ये बड़ी अपील" href="
https://ift.tt/r5Z3qH1Tb" target="">Budget Session शुरू से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राजनीतिक दलों और सांसदों से की ये बड़ी अपील</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mumbai Corona Update: मुंबई में पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 2.5 प्रतिशत, यहां जानें कोरोना के ताजा आंकड़े" href="
https://ift.tt/IN6kCfutx" target="">Mumbai Corona Update: मुंबई में पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 2.5 प्रतिशत, यहां जानें कोरोना के ताजा आंकड़े</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/v5qkINc7W
comment 0 Comments
more_vert