शहीदों के सम्मान में अब Chhattisgarh में जलेगी 'अमर जवान ज्योति', CM बघेल बोले- कांग्रेस की है गांधीवादी विचारधारा
<p class="native_story_title" style="text-align: justify;"><strong>Amar Jawan Jyoti’ in Raipur: </strong>आज महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. इस मौके पर देश के तमाम नेताओं ने उन्हें याद कर ट्वीट के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आज राष्ट्रपिता को याद करते हुए बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल उन्होंने शहीदों के सम्मान में राजधानी रायपुर में 'छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति' का निर्माण कराने की घोषणा की और कहा, 'कांग्रेस की विचारधारा गांधी से प्रेरित है. यह सत्य और अहिंसा के बारे में है. वहीं BJP पर तंज सकते हुए बघेल ने कहा कि जिन्हें बलिदान से कोई लेना-देना नहीं हैं वे अमर जवान ज्योति का मतलब नहीं समझ सकते हैं. छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की स्थापना होगी, 3 फरवरी को राहुल जी इसका शिलान्यास करेंगे. मोदी जी और हमारी राह नदी के दो किनारे की तरह है जो कभी नहीं मिल सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राष्ट्रपिता का दी श्रद्धांजलि</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, ' राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि ‘शहीद दिवस’ पर कोटि-कोटि नमन. देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता. गांधी जी ने पूरी दुनिया को दिखाया कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर डटे रहकर किस तरह बड़ा लक्ष्य हासिल किया जाता है.'</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">प्रसिद्ध कवि, लेखक और पत्रकार ‘पद्मभूषण’ माखनलाल चतुर्वेदी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन।<br /><br />स्व. माखनलाल जी ने अपनी प्रभावशाली लेखनी से लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत किया और आजादी की लड़ाई में सक्रिय सहयोग के लिए प्रेरित किया। आजादी की लड़ाई के दौरान वे कई बार जेल गए। <a href="https://t.co/a5kGItQKZj">pic.twitter.com/a5kGItQKZj</a></p> — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href="https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1487652598731898881?ref_src=twsrc%5Etfw">January 30, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बघेल आगे कहते हैं, 'गांधी की रचनाओं में प्रकृति प्रेम के साथ त्याग, बलिदान और देश भक्ति का अनूठा संगम दिखाई देता है. उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिलासपुर के सेन्ट्रल जेल में लिखी गई लोकप्रिय रचना 'पुष्प की अभिलाषा' इसका सुंदर उदाहरण है. उनका साहित्य और देश के लिए उनका अमूल्य योगदान लोगों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/uJpnZ069B Relations: भारत-इजराइल के राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे, पीएम मोदी बोले- हमारी दोस्ती नए मुकाम हासिल करेगी</a></h4> <h4 class="fz32"><a href="https://ift.tt/Ecf0t4vKb Retreat Ceremony: दिल्ली के 'विजय चौक' पर जगमगाया आसमान, खास हुआ आजादी के 75 साल का जश्न, देखें तस्वीरें</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://bit.ly/3g9BOZr
comment 0 Comments
more_vert